काम्या पंजाबी ने लगाई रिया के पिता की जमकर क्लास, कहा- जिसका बेटा ही चला गया

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस कम्या पंजाबी सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं और इन दोनों वो सुशांत के मामले में काफी एक्टिव है और सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग काफी समय से करे जा रही है।वैसे बीते दिन जब शौविक चक्रवर्ती को अरेस्ट किया गया था तब उनके पिता ने कहा था कि अगला नंबर मेरी बेटी का है जिसपर काम्या पंजाबी उन पर भड़क गई।

अपनी बात रखते हुए काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर लिखा “खुद का बेटा अरेस्ट हो गया तो बधाई हो भारत। उस बाप के बारे में क्या कहना चाहेंगे जिसका बेटा दुनिया से चला गया” इसके साथ ही काम्या ने अपने ट्वीट में #Karma #JusticeForSSR #SushantSinghRajputDeathCase का इस्तेमाल किया है।

 

आपको बता दे की अपने बेटे की गिरफ्तार होने के बाद रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने लिखा “मेरा बेटा गिरफ्तार हो चुका है और मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है। बधाई हो भारत” जिसपर काम्या पंजाबी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

आपको बता दे की इसे पहले वो रिया चक्रवर्ती की भी क्लास लगा चुकी हैं उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक न्यूज़ शेयर करते हुए कहा था कि इससे आखिर वो क्या साबित करने की कोशिश करना चाहती है भाई-बहनों में झगड़े होते रहते हैं।उन्होंने आगे कहा जरूरी बात यह है कि वो तुम्हारे साथ रह रहा था न कि अपनी बहनों के साथ उन्होंने ये भी कहा की सुशांत के सारे क्रैडिट कार्ड का इस्तेमाल रिया ने किया ना की उनकी बहनो ने।