टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस कम्या पंजाबी सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं और इन दोनों वो सुशांत के मामले में काफी एक्टिव है और सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग काफी समय से करे जा रही है।वैसे बीते दिन जब शौविक चक्रवर्ती को अरेस्ट किया गया था तब उनके पिता ने कहा था कि अगला नंबर मेरी बेटी का है जिसपर काम्या पंजाबी उन पर भड़क गई।
अपनी बात रखते हुए काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर लिखा “खुद का बेटा अरेस्ट हो गया तो बधाई हो भारत। उस बाप के बारे में क्या कहना चाहेंगे जिसका बेटा दुनिया से चला गया” इसके साथ ही काम्या ने अपने ट्वीट में #Karma #JusticeForSSR #SushantSinghRajputDeathCase का इस्तेमाल किया है।
Khudka beta arrest ho gaya toh “Congratulations India” Uss baap ke baare meh kya kehna chahenge jiska beta duniya se chala gaya? #Karma #JusticeForSSR #SushantSinghRajputDeathCase @itsSSR
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) September 6, 2020
आपको बता दे की अपने बेटे की गिरफ्तार होने के बाद रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने लिखा “मेरा बेटा गिरफ्तार हो चुका है और मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है। बधाई हो भारत” जिसपर काम्या पंजाबी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
आपको बता दे की इसे पहले वो रिया चक्रवर्ती की भी क्लास लगा चुकी हैं उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक न्यूज़ शेयर करते हुए कहा था कि इससे आखिर वो क्या साबित करने की कोशिश करना चाहती है भाई-बहनों में झगड़े होते रहते हैं।उन्होंने आगे कहा जरूरी बात यह है कि वो तुम्हारे साथ रह रहा था न कि अपनी बहनों के साथ उन्होंने ये भी कहा की सुशांत के सारे क्रैडिट कार्ड का इस्तेमाल रिया ने किया ना की उनकी बहनो ने।