मां को बंगला गिफ्ट करने पर ट्रोल हुईं काजोल-तनिषा दोनों बहने, लोग बोले- अजय देवगन के पैसों

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी ने हाल ही में अपनी माँ को एक बहुत ही खूबसूरत तोहफे दिया है अपनी मां तनुजा को मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में शामिल लोनोवाला में आलीशान घर खरीद कर तोहफे में दिया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे तीनों मां-बेटियों की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

आपको बता दे की काजोल और तनीषा अपनी मां तनुजा को यह घर सरप्राइज में दिया है वीडियो में मां और बेटियों ने प्रेम और प्रकाश के अलावा कुछ नहीं दिखाया। घर में जाते ही उन्होंने सम्मान से फर्श को छुआयह भी बताया है की बंगले को बनने में लगभग आठ महीने लग गए है इस वीडियो को इंस्टग्राम पर तनीषा मुखर्जी ने शेयर किया है और इस बात की जानकरी हमको दी है की ‘और इसलिए हमने लोनावला में मां को घर दिया और उन्हें दूर रखने के 8 महीने बाद उन्हें दिखाया! @kajol @raw_studio24।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanishaa Mukerji (@tanishaamukerji)

इस वीडियो को देख कर फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे है एक ने कहा, ‘यह घर अद्भुत यादें और बहुत सारी शुभकामनाएं लाता रहे।’ कई यूजर्स ने काजोल और तनीषा को डॉटर गोल बताया! एक यूजर ने लिखा, ‘एक मां जिसे 2 फरिश्ते मिले हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां तमाम फैंस उन्हें इसके लिए बधाईयां दे रहे हैं तो वहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर तनीषा और काजोल को ट्रोल भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा ‘तनीषा के पास पैसे कहां से आए।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अजय देवगन के चुराए हुए पैसे हैं सब।’