बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और एक्टर अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन जो की अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है नीसा इन दिनों बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गई है उनके चर्चे हर जगह होने लग गए है काजोल ने हाल ही में अपनी बेटी के बारें में बात करते हुआ कहा उनकी बेटी भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में भी अच्छी फैन फॉलोइंग है काजोल ने यह बात कहते हुआ इसकी वजह भी बताई है आइए जानते है की काजोल ने क्या कहा था।
काजोल ने कहा लोग ये जानते थे कि वह काजोल की बेटी हैं और पहले से लोगों ने कुछ धारणाएं बना रखी थी, लेकिन ये उतना नहीं था जो अब दिखता है। उन्होंने बताया कि नीसा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही थीं और कई बार लोगों ने उसे बस में रोक कर ऑटोग्राफ मांगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘ये हैरान करने वाली बात है, लेकिन ये सच है कि उसे दुनिया भर में लोग जानते हैं। कम से मेरे पास वो आजादी थी कि जब तक मैंने फिल्मों में काम नहीं किया था तो मैं अगर लंदन वगैरह जैसी जगहों पर जाती थी तो बहुत लोग हमें नहीं जानते थे।’
बता दें कि नीसा देवगन का जन्म 20 अप्रैल साल 2006 में हुआ था निसा वर्तमान में स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय आतिथ्य का अध्ययन कर रही हैंकाजोल ने साल 1992 में राहुल रवैल निर्देशित ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस वक्त काजोल रेवती निर्देशित फिल्म ‘सलाम वेंकी’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 9 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है।