आज काजल बनेंगी गौतम की दुल्हनिया, देखिए हल्दी सेरेमनी की 10 तस्वीरें

साउथ के साथ साथ बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम कर चुकी काजल अग्रवाल बहुत ही जल्द शादी करने वाली है बता दे की उनकी शादी बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ होनी है दोनों की शादी मुंबई के ही एक फाइव स्टार होटल में होगी कोरोना की गुइडेलिने को देखते दोनों की शादी में बहुत ही कम लोगो को बुलाया गया है हाल ही में काजल की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में पूरी की गईं जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

अपनी हल्दी की कुछ तस्वीरें खुद काजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।

इन फोटोज में अपनी क्यूटनेस के उन्होंने लोगो का दिल जीत लिया है पीले रंग का सूट पहने काजल ने फ्लोरल ज्वैलरी पहनी हुई है साथ ही उनके चेहरे पर हल्दी लगी हुई है और आंखों को बंद कर पाउट बना रही हैं।

काजल के हल्की सी मुस्कान भी दिख रही है सोशल मीडिया पर भी उनकी कई फोटो वायरल हो रही है।

उन्होंने हल्दी सेरेमनी में काजल ने खूब डांस भी किया इस फोटो में वो अपने होने वाली पति गौतम किचलू के साथ नजर आ रही है।

काजल अपने परिवार वालों के साथ मस्ती करती हुए भी नजर आ रही है इस दौरान काजल और गौतम ने भी जमकर डांस किया था।

काजल की एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिस में उन्होंने आखों पर गोग्लस लगाए हुआ है और जमकर डांस कर रही है।

खास बात तो ये है की दुल्हनियां पर किसी का ध्यान नहीं है सभी अपनी ही मस्त में है तो वही काजल भी बिना किसी के फ्रिक के शादी की रस्मों में जमकर डांस कर रही हैं।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने फोटोज शेयर की थी जिसमे अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगाई हुई थी

सभी को अब इंतजार है की कब उन्हें दुल्हनिया अवतारे में देखे देखते है की कब सोल्ह श्रृंगार किए काजल गौतम की दुल्हनियां बनेंगी।