30 अक्टूबर को शादी करने जा रही है काजल अग्रवाल, जानिये कौन है दूल्हा

साउथ की कई फिल्मो के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल शादी करने जा रही है जी हाँ इस बात से कई लोग कुछ है तो कई लोगो के दिल इस खबर से टूट जाएंगे वैसे इस बात की जानकारी खुद उन्होंने दी थी उन्होंने अपने इंटेगरम पर एक पोस्ट की थी जिसमे उन्होंने जानकारी दी है कि वो इस 30 अक्टूबर को बड़े ही अच्छे तरीके से अपने मंगेतर के साथ में शादी करने जा रही है जो अच्छी बात है।

 

इस खबर को जाने के बाद अब सभी के दिल में एक ही सवाल है की आखिर उनके होने वाले पति का नाम क्या है तो आज हम आपको काजल अग्रवाल के हमसफ़र के बारे में बताने वाले है काजल जिस व्यक्ति से शादी करने जा रही है उनका नाम गौतम कित्चुलू है आपको बता दे की गौतम एक बहुत ही बड़े इंटरप्रेंयोर है।

गौतम एक डिस्कअर्न नाम के स्टार्ट अप के फाउंडर है जिसे उन्होंने नाम के साथ साथ काफी पैसे भी बनाए है गौतम टेक्नोलॉजी और डिजायनिंग के क्षेत्र में काम करते है ये ही नहीं उनका डिजायनर फर्नीचर और पेंटिंग जैसी चीजों को बेचने का भी काम है वैसे काजल ने अपने रिलेशनशिप को कभी भी पब्लिक नहीं होने दिया था ही कभी ये अफवाह सुनने को नहीं मिली के वो किसी को डेट कर रही है ये ही वजह है की उनकी शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।

बात करे उनके करियर के बारे में तो उन्होंने अपने करियर के शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ही की थी इसके बाद उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम में किया जिसके बाद वो काफी लोकप्रिय हुई थी ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी एक्टिंग की वजह से लोगो को काजल काफी पसंद आई है।