बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर्स माने जाने वाले अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है 80 के दशक से लेकर आज तक अमित जी बॉलीवुड की फिल्मो में नजर आ रहे है और लोगो को अपना दीवाना बाने जा रहे है उन्ही की तरह ही लेट एक्टर कादर खान ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है विल्लन के रोले के साथ साथ वो अपने कॉमेडी रोले की वजह से लोगो के दिलो में अभी भी ज़िंदा है उन्होंने बॉलीवुड में 300 से ज्यादा फिल्मो में काम किया था इसके साथ ही वो की अमिताभ बच्चन से अच्छी दोस्ती थी।
‘आपको बात दे की कादर जी अमिताभ बच्चन को अमित कहते थे एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की “अमित जी को मैं अमित बोलता था उस वक्त। तो किसी ने मुझसे आके कहा कि आप सरजी को मिले वह साउथ के प्रोड्यूसर थे। तो मैंने पूछा कौन सरजी उन्होंने कहा वो लंबे से आदमी। तो मैंने कहाकि वह तो अमित है,सरजी क्यों। सब वहां अमित को अमित जी, सरजी कहते थे। मेरे मुंह से नहीं निकला तो मैं निकल गया वहां से।”
कादर जी आगे कहते है “इसके बाद मेरे और अमिताभ जी के बीच सब कुछ बदल गया आप ही बताएं क्या कोई अपने भाई को किसी दूसरे नाम से बुला सकता है. मैं खुदा गवाह में नहीं रहा, गंगा जमना सरस्वती मैंने आधी लिखी आधी छोड़ दी। फिर कुछ फिल्में जो मैंने नहीं लिखीं पर थोड़ी कीं लेकिन फिर छोड़ दीं”
अमित जी के साथ एक किस्से को शेयर करते हुए कादर जी कहते है की “उस जमाने में जब ‘कुली’ बन रही थी तो मैं जब आखिरी दिन वहां से शूट करके निकला तो मुझे अमित जी ने आवाज दी। उन्होंने कहा कि तुम एक काम करो कि आज जाओ। परसों वापस आ जाना, हम यहीं पर तुम्हारी फिल्म का अनाउंसमेंट कर देंगे, बल्कि मुहूर्त ही कर देंगे। मैंने कहा ठीक है”
जिसके बाद उन्हें अमिताभ जी के भाई का फोन आया और उन्होंने कहा कि आप मत आओ अमित जी का एक्सीडेंट हो गया है बाद में उन्हें पता चला की अमित जी की हालत ज्यादा सीरियस हो चुकी है जिसके बाद वो तुरंत फ्लाइट पकड़कर वहां पहुंचा और उन्हें मुंबई लेकर आए पर ठीक होने के बाद उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह बदल गया और फिर उनके साथ में भी रिश्ते वैसे नहीं रहे जैसे पहले थे।