बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला जिन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है जूही चावला की ख़ूबसूरती के भी खूब चर्चे हुआ करते थे और आज भी वो बहुत ही ज़्यदा हसीन है मगर हम आपसे जूही के बारें में नहीं बालाँकि उनकी उनकी बेटी के बारें में बात करने जा रहे है हालाँकि जाह्नवी लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं,करती है मगर उसके बाद में भी उसको कई जगह पर स्पॉट किया गया है और वो बिलकुल अपनी माँ की तरह ही खुबसुरत है।
आपको बता दे की जाह्नवी को बॉलीवुड की दुनिया बिलकुल भी पसंद नहीं है जाह्नवी करीब 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट की दीवानी हैं. मगर लगती वो बिलकुल अपनी माँ की तरह ही है जाह्नवी मेहता मम्मी की तरह एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती है यह बात खुद जूही चावला ने एक इंटरव्यू में बताई थी ” मुझे याद है कि जब जाह्नवी करीब 12 साल की थी तभी हम सभी लोग घूमने गए थे. जहां हम रुके थे उस होटल के कमरे में रखी टेबल पर क्रिकेट की ढेर सारी मैग्जीन्स पड़ी हुई थीं. इन मैग्जीन्स को जाह्नवी ने पूरा पढ़ डाला था. जूही ने लिखा कि मुझे ये देखकर हैरत होती थी कि कोई इतनी कम उम्र में क्रिकेट में ऐसी दिलचस्पी कैसे हो सकती है.”।
View this post on Instagram
अभी कुछ वक़्त पहले जाह्नवी मेहता आर्यन खान के साथ आईपीएल ऑक्शन में नजर आईं थीं, तब वह काफी चर्चा में आ गई थीं. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो देख कर यूजर्स दोनों को जुनियर जूही और जुनियर शाहरुख कहने लगे थे.आईपीएल ऑक्शन में जाह्नवी मेहता की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ हुई थी.वर्कफ्रंट की बात करें तो जूही चावला को हाल ही में वेब शो हश हश में में नजर आई थी।