मशहूर सिंगर सिंगर जुबिन नौटियाल के फंस के लिए एक बुरी खबर है दरसल इस वक़्त वो किसी वजह से हॉस्पिटल में एडमिट है उनकी तस्वीरें सोशल मेडी पर वायरल हो रही है एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमे यह बताया जा रहा है की सिंगर अचानक सीढ़ियों से गिर गए है जिसकी वजह उनकी रिब्स में फ्रैक्चर आ गया है और उनके सिर में गंभीर चोट आई है यह जनकरी जैसे ही उनके फैंस को मिली उनको बहुत ही ज़्यदा दुःख हुआ है।
इस बात की जानकरी हमको जुबिन नौटियाल ने सोशल मीडिया के जरिये दी है ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है जिस तस्वीर में आप देख सकते है की ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा खा रहे है फैंस उनकी तस्वीर को देकब कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है तस्वीर को शेयर करते हुआ जुबिन ने अपनी हेल्थ अपडेट दी है।
जुबिन ने तस्वीर को शेयर करते हुआ कैप्शन में लिखा ,’आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। परमेश्वर मुझे देख रहा था, और उस घातक दुर्घटना में मुझे बचा लिया। मुझे छुट्टी मिल गई है और मैं ठीक हो रहा हूं।’अब उनकी इस तस्वीर को देख कर सिंगर नीति मोहन ने लिखा है,’ढेर सारा प्यार और जल्द रिकवरी।’ रैपर बादशाह ने लिखा है,’जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई।’ वहीं दिया मिर्जा ने लिखा है,’हीलिंग एंड लव।’ लिखा है सिंगर जुबिन नौटियाल जो की एक बहुत ही मशहूर सिंगर है जिन्होंने ‘तू सामने आए’, ‘मानिके’, और ‘बना शराबी’ जैसे गाने गए है।