साउथ के मशहूर एक्टर जूनियर एनटीआर जो की एक बहुत ही बड़े एक्टर है उनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड अभिनेताओं को टक्कर देती हैं 20 साल के करियर में, जूनियर एनटीआर ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मो में काम किया है साल 2022 में जूनियर एनटीआर की एक फिल्म आई थी जिसका नाम आरआरआर था
जिसके बारें में सबको मालूम ह है वो काफी ज़्यदा सुपरहिट साबित हुई थी बता दे की फिल्म को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था जूनियर एनटीआर की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बने हुआ रहते है।
जूनियर एनटीआर की शादी लक्ष्मी प्रनथी से हुई है एनटीआरने हाल ही में अपनी शादी का अनुभव बताया है जूनियर एनटीआर ने 5 मई, 2011 को एक अरेंज्ड मैरिज में लक्ष्मी प्रणति से शादी की थी.जेआर एनटीआर खुद ने 10 साल छोटी लक्ष्मी को अपने जीवन साथी के रूप में चुना।
अभिनेता के लिए लक्ष्मी को चंद्रबाबू नायडू (आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री) ने पसंद किया था। जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रनथी से 5 अप्रैल 2011 में शादी रचाई था।
लहबरो के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की एक्टर की शादी उस वक़्त की सबसे महंगी शादी में से एक हुई थी बता दे की ग्रांड वेडिंग का कुल बजट 100 करोड़ रुपए था पत्नी लक्ष्मी ने जयमाला पहनी हुई 1 करोड़ रुपए की साड़ी दान की थी.
शादी के मंडप की साज सज्जा पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थेजूनियर एनटीआर की शादी 3000 सेलिब्रिटी मेहमानों और 12,000 प्रशंसकों के शामिल होने के बाद ऐतिहासिक बन गई थी ख़ास बात यह है की ! जूनियर एनटीआर (Jr NTR Wedding) में 15 हजार गेस्ट में देशभर के उद्योगपति और राजनेता भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे यह साल 2011 की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी. इस वेडिंग को हर किसी ने सराहा था.।