जिया की माँ ने महेश भट्ट पर लगाए आरोप-कहा चुप रहो वरना तुझे भी सुला दिया जाएगा..

अभी तक सुशांत के केस में कई लोग जुड़ चुके है जिन्होंने सुशांते के लिए इंसाफ की मांग की है उनमे से एक है एक्ट्रेस जिया खान की माँ जिन्होंने सुशांत सिंह केस मे एक लम्बी पोस्ट लिखी थी और कई ऐसे चौकाने वाले खुलासे किये थे और सुशांत के साथ साथ उन्हें अपनी बेटी की ज़िन्दगी से जुड़े कई खुलासे किया है जिन्हे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।वैसे जानकारी के लिए बता दे की जिया खान ने जून 2013 को अपना जीवन समाप्त करने जैसा कदम उठाया था ऐसा कर वो अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई थी पर उनके इस कदम की जिम्मेदार एक्टर सूरजपांचोली को ठहराया था वैसे उनके परिवार ने पूरी कोशिश की के जिया को इंसाफ मिले पर जिया केस बंद हो हो गया !

वही सुशांत के मामले में जिया की माँ ने एक इंटरव्यू में कहा की ” मैं वो पहली शख्स हु जिसने सुशांत के बारे सुनकर कहा था,की सुशांत ने ये नहीं किया है,बल्कि उसके साथ ऐसा किया गया है, जिया और शुशांत के केस मे जो समानता है वो हैरान कर देने वाली है, दोनों को उनके पार्टनर ने प्यार के जाल मे फसाया,उनसे शादी का वादा किया, उनके पैसे लिए, उन्हें अपने परिवारवालों से दूर कर दिया, जब उनका संतुलन खोने लगता है तो वो उन्हें ख़त्म करके उनसे अपना पीछा छुड़ा लेते है,और फिर दिखावा किया जाता है की ये कदम इन्होने उठाया है ”

वो आगे कहती है “पुलिस अफसर ने मुझसे कहा था की हम सूरज पंचोली को सजा देना चाहते है, मेने उनसे कहा उसका बैकग्राउंड देखो वो मेरी बेटी को मरता था, मैंने नार्को टेस्ट की मांग की पर वो नहीं माने उन पर मूवी माफिया का दबाव था, बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा की सूरज से बातचीत मत करो उन्हें अकेला छोड़ दो हम उन्हें लॉन्च कर रहे है” उन्होंने ये भी बताया की जिया के अंतिम संस्कार मे महेश भट भी आये थे।

जिया की मा राबिया खान कहती है “उन्होंने मुझसे कहा की जिया बहुत तनाव मे थे, तो मैंने कहा नहीं मेरी बेटी तनाव मे नहीं थी, इसपर महेश भट ने कहा तुम चुप हो जाओ वरना तुझे भी सुला देंगे !आसपास जो लोग थे वो महेश भट की बात सुनकर हैरान हो गए आप ही बताओ कोई कैसे किसी के अंतिम संस्कार मै ऐसी बात कर सकता है”