एक्टर सुशांत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल मची हुई है और हर दिन कोई न कोई नई बात सुशांत के केस में सामने आती रहती है साथ ही सभी इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया को उनकी मौत का जिम्मेदार मान रहे है।इस ही बीच एक्ट्रेस जिया खान की माँ राबिया खान ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट को लेकर वो काफी सुर्खियों में आ चुकी है अपनी पोस्ट में वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत को मर्डर बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है उनका कहना है की उनकी बेटी जिया की ही तरह सुशांत की भी हत्या की गई है साथ ही उन्होंने फिल्ममेकर महेश भट्ट पर कई आरोप लगाए है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा है “जिया के अंतिम संस्कार के दौरान महेश भट्ट ने मुझे चुप रहने के लिए कहा था. मैं ही वह पहली शख्स थी, जिसने सुशांत की मौत के बारे में सुनने पर इसे मर्डर बताया था. सुशांत और जिया की मौत में एक समानता यह है कि दोनों के पार्टनर्स ने उन्हें प्यार के जाल में फंसाया था”
वो आगे कहती है “महेश भट्ट जिया के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. उन्होंने मुझसे कहा कि वह बहुत तनाव में थी. मैंने उनकी बात को नकार दिया और कहा कि वह डिप्रेशन में नहीं थी. इस पर महेश भट्ट ने मुझे जवाब दिया कि तुम चुप हो जाओ वरना तुम्हें भी सुला देंगे. किसी के अंतिम संस्कार पर इस तरह की बात कौन करता है. वहां आस-पास में जो भी लोग थे, महेश भट्ट की बात सुनकर हैरान रह गए”
तो वही अपनी बेटी के केस में उन्होंने कहा की “पुलिस ऑफिसर ने मुझसे कहा था कि हम सूरज पंचोली को सजा देना चाहते हैं. मैंने कहा, उसके बैकग्राउंड को देखिए, वह मेरी बेटी को मारता था. मैंने उनसे नार्को टेस्ट की मांग की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. पुलिस पर मूवी माफिया के द्वारा प्रेशर बनाया जा रहा था. बॉलीवुड के सुपरस्टार (यहां राबिया सलमान खान का जिक्र कर रही हैं) ने कहा था कि सूरज से पूछताछ मत करो. उसे अकेला छोड़ दो. हम उसे लॉन्च कर रहे हैं”