‘तारक मेहता…’ की पहली सोनू का बदल गया Look, अब दिखती हैं इतनी खूबसूरत, लगती हैं आसिन की जुड़वा बहन

टीवी के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस झील मेहता जिन्होंने आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाया है बता दे की शो में काम करने वाली छोटी सोनू अब काफी बड़ी हो गई है झील मेहता जो की सोशल मीडिया पर काफी ज़्यदा एक्टिव रहने लग गई है अक्सर कोई ना कोई तस्वीर शेयर करती रहती है झील मेहता जो की सोशल मीडिया पर काफी ज़्यदा मशहूर भी हो चुकी है।

आपको बता दे की झील मेहता घूमने-फिरने की शौकीन वो अक्सर कही ना कही जाती रहती है झील मेहता सोशल मीडिया पर लगातार अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. उनकी फोटो को फैन्स का बहुत प्यार मिलता है. फैन्स उनकी फोटो पर कमेंट करते हैं कि वे उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में फैन्स बहुत मिस करते हैं. इस बात को उनकी फोटो पर किए गए कमेंट्स के जरिये भी समझा जा सकता है. झील मेहता की अदाकारी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. वह बच्चों के बीच काफी पॉपुलर रही थीं. लेकिन उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू भिड़े यानी झील मेहता कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. लेकिन तारक मेहता ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय नाम बना दिया. झील मेहता गुजरात की रहने वाली हैं. झील की मम्मी ब्यूटीशियन हैं और पिता बिजनेसमैन हैं. 27 वर्षीय झील मेहता टीवी सीरियल ‘चलदी दा नाम गड्डी’ में भी नजर आ चुकी हैं.झील मेहता ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को लगभग 4 साल तक किया. इसके बाद ध्वनि भानुशाली ने शो में सोनू का किरदार निभाया जिससे वो बहुत ही ज़्यदा मशहूर भी हो गई थी झील मेहता को रील बनाना पसंद हैं. वह दुनिया की कई सुंदर जगहों पर घूम चुकी हैं. उन्हें नैचर से काफी ज्यादा प्यार है वो अक्सर अपनी ज़िन्दगी को एन्जॉय करती हुई ही नजर आती है।