इतनी बड़ी हो गई शाहरुख की फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला, BF से की सगाई, जानिए कौन है मंगेतर?

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म में कल हो ना हो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वाली झनक शुक्ला जो की अब काफी बड़ी हो गई है उन्होंने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई की है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई है झनक ने खुद इन तस्वीरों को सॉइल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे आप देख सकते है की वो बहुत ही ज़्यदा खुश नजर आ रही है दोनों साथ में पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

झनक ने तस्वीरों को इंस्टग्राम पर शेयर करते हुआ लिखा आखिरकार इसे आधिकारिक बना रही हूं। रोका हो गया। झनक के इस पोस्ट पर उनके सह कलाकारों ने शुभकामनाएं दी है। बता दे की उन दोनों की सगाई बहुत ही काम लोगो के बिच में हुई है उन्होंने सगाई करीबी दोस्त के बिच में ही की थी आपको बता दें कि झनक शुक्ला का रोका होने पर फैन्स के साथ टीवी स्टार्स ने भी बधाई दी। सृति झा, कंवर ढिल्लों, मोहित हीरानंदानी, अविका गोर ने उनकी पोस्ट पर बधाई दी।

आपको बता दे की उन्होंने शाहरुख की फिल्म कल हो ना हो में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म वन नाइट विद द किंग में भी काम किया है और मशहूर टीवी शो सीरियल करिश्मा का करिश्मा में भी काम किया है सोन परी, हातिम, गुमराह जैसे सीरियलों में भी काम कर चुकी है वो उन्होंने 1-2 फिल्मों में और काम किया था 15 साल की उम्र में झनक ने अपने एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट ले लिया था।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरा रिटायरमेंट शुरू हो चुका है। मेरे माता-पिता ने कहा कि अब उतना काम नहीं करना हैं। फिर मैंने ग्रैजुएशन किया और इसके बाद मास्टर डिग्री हासिल की और मुझे लगता है यह सब ठीक रहा।