करीना कपूर के वर्कआउट के दौरान जेह ने की शैतानी, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जो की अपनी फिटनेस का इन दिनों बहुत ही ज़्यदा ध्यान रखने लग गई है करीना अक्सर ही वर्कआउट करती हुई नजर आती रहती है वो अपने वर्कआउट की वीडियो को भी सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती है एक्ट्रेस जब भी वर्कआउट करती है उनका छोटा बेटा जेह उनको तंग करता नजर आता है एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी एक वर्कआउट की वीडियो को शेयर किया है जो की काफी तेजी से वायरल हो रही है।

करीना की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे है दरसल यह वीडियो खुद करीना ने शेयर किया है जिस वीडियो में आ देख सकते है की छोटे बेटे जेह अली खान खूब मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है एक्ट्रेस को एक्सरसाइजभी नहीं करने दे रहा है करीना ने इस वीडियो को शेयर करते कैप्शन में लिखा ‘अपने खास वर्कआउट दोस्त के साथ वर्किंग आउट’।फैंस को जेह की मस्ती बहुत ही ज़्यदा पसंद आ रही है।

 

करीं इस वीडियो के जरिये सबको यह बता रही होती है की बच्चो के साथ में यह सब कुछ करना एक बहुत ही मुश्किल का काम है फैंस जेह की शैतानियों पर कई तरह के कमेंट कर रहे है एक फैन ने लिखा, ‘सो… क्यूट’। एक फैन ने मजाक करते हुए लिखा, ‘अब वर्कआउट नहीं सिर्फ…’। एक अन्य ने लिखा, ‘जेह जिस तरह आया, उसे देखकर प्यार आ गया’। करीना कपूर आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आई थीं। हालाँकि उस फिल्म को ज़्यदा पसंद नहीं किया गया था मगर वो जल्द ही फिल्म द क्रू और सस्पेक्ट एक्स में नजर आने वाली है।