जया बच्चन ने मानी होती ये शर्त तो अभिषेक बच्चन की पत्नी होती करिश्मा कपूर!

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर जो की अब फिल्मो में तो नजर नहीं आती है मगर आज भी उनके चर्चे ठीक उस तरह ही होते है जिस तरह 90 के दशक में हुआ करते थे लोग उनका आज भी उतना ही पसंद करते है करिश्मा की ख़ूबसूरती का आज भी हर कोई दीवाना है मगर आज हम आपसे करिश्मा की ख़ूबसूरती या फिर किसी फिल्म के बारें में बात नहीं करने जा रहे है बालाँकि उनकी उनकी निजी ज़िन्दगी के बारें में बात करने वाले है।

आपको बता दे की एक वक़्त ऐसा भी तजा जब करिश्मा बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी करने वाली थी उन दोनों की सगाई भी हुई थी मगर किसी वजह से उन दोनों की सगाई कुछ वक़्त में ही खत्म हो जाती है जिसकी वजह से बारें में हमको यह जानकरी हासिल हुई है की करिश्मा को अपने घर की बहू बनाने से पहले अभिषेक की मां जया बच्चन ने एक शर्त रख दी थी जिसको करिश्मा ने मन नहीं था जिसकी वजह से उन दोनों की शादी नहीं हो पाई थी।

खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की जया ने करिश्मा के आगे यह शर्त राखी थी की अगर उनको शादी करनी है तो उनको फिल्मो में काम करना बंद करना होगा मगर यह बात करिश्मा को बिलकुल मंजूर नहीं थी जिसकी वजह से अभिषेक-करिश्मा की सगाई खत्म हो गई थी और ऐसा भी कहा जाता है की करिश्मा की मां ने दोनों की शादी से पहले बच्चन परिवार के सामने ये डिमांड रख दी थी कि अमिताभ बच्चन प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा अभिषेक के नाम करें जिसके बाद में दोनों घरो के बिच में यह रिश्ता पूरी तरह से खत्म हो जाता है।