बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या का नाम वैसे तो बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ नाम जुड़ा है पर उन्होंने जूनियर बच्चन यानी अभिषेक को ही अपना जीवन साथ चुना था आपको बता ऐश और अभिषेक की मुलाकात साल 2000 में आई फिल्म “गुरू” की शूटिंग के दौरान हुई थी शूटिंग के दौरान उन्होंने दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और साल 2007 तक दोनों की शादी हो गई थी।
आज ऐश और अभिषेक अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी में काफी खुश है दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम आराध्या है।वैसे क्या आप जानते है की अभिषेक की शादी ऐश्वर्या से पहले करिश्मा कपूर से होने वाली थी पर जाया बच्चन ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया था जिसके इस वजह से दोनों की शादी ना हो पाई।
अभिषेक और करिश्मा 5 सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे थे ये ही नहीं दोनों की सगाई भी हो गई थी पर कुछ ही समय बाद दोनों का रिश्ता टूट गया वैसे इसकी कई वजह बताई जाती है ऐसा माना जाता है की रिश्ता करिश्मा की माँ बबिता से वजह से टूटा पर अभिषेक की माँ जया बच्चन को भी करिश्मा ख़ास पसंद नही थीं।
एक इंटरव्यू में जया ने बताया के उनके लिए ट्रेडिशन और पारिवारिक मूल्य बहुत मायने रखते हैं जब जाया से इस बारे में पूछा गया की क्या ऐश्वर्या को अपनी बहु बनाने का इससे कोई सम्बन्ध है तो कहा “जी हाँ, यही वजह थी के मैंने अभिषेक को करिश्मा की जगह ऐश्वर्या से शादी करने की इजाजत दी,मेरी इच्छा थी के जो भी लडकी मेरे घर में बहु बनकर आये उसमें हमारे कल्चर और पारिवारिक मूल्यों की अच्छी समझ हो”
जब जाया से पूछ गया की करिश्मा और अभिषेक की शादी होने की इजाजत नहीं दी तो उन्होंने कहा “मेरी और करिश्मा के पिता की अच्छी दोस्ती है| और करिश्मा के अंदर भी कपूर खानदान का खून है| लेकिन करिश्मा को देखकर ऐसा लगता है के उसे काफी छूट मिली है| और जितना करिश्मा को मै समझ पायी हूँ| करिश्मा के अंदर हमारे ट्रेडिशन, कल्चर और पारिवारिक मूल्यों थोड़ी कम समझ है| ऐसा मै नहीं कहती के करिश्मा में बिलकुल समझ नहीं है लेकिन हाँ ऐश्वर्या के मुकाबले कम है”