कंगना रनौत ने की जावेद अख्तर की तारीफ तो बोले गीतकार- ‘चलिए आगे, कंगना जरूरी नहीं है’

मशहूर सिंगर जावेद अख्तर जिन्होंने अभी कुछ वक़्त पहले पाकिस्तान में जाकर 26/11 मामले के बारे में बात की जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था जावेद अख्तर की लोगो ने खूब तारीफ भी की थी क्यों की उन्होंने पाकिस्तान में जाकर ही पाकिस्तान को बोला था यह वीडियो तब का है जब जावेद अख्तर पाकिस्तान के फैज महोत्सव का हिस्सा बने थे अब इस वीडियो के सामने आने पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी जावेद अख्तर की तारीफ की थी

जिसके बाद में अब जावेद अख्तर से कंगना के राशन के बारें में सवाल किया तो उन्होंने कंगना रनौत को इम्पॉर्टेंस देने से मना कर दिया कहा, “मैं कंगना को जरूरी नहीं मानता, इसलिए वह जरूरी टिप्पणी कैसे कर सकती हैं? उनके बारे में भूल जाओ। चलिए आगे।”अब जावेद अख्तर की इस बात को सुन कर कंगना रनौत खुद को रोक नहीं पाई जावेद अख्तर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “जब मैं जावेद साब की कविता सुनती हूं तो लगता था कि इनपर कैसे सरस्वती जी की इतनी कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है। जय हिंद। घर में घुस के मारा.. हा हा।”

दरसल अभी कुछ वक़्त पहले जब जावेद अख्तर पाकिस्तान गए थे तब वह पर उन्होंने 26/11 मामले के बारे में बात की थी और कहा था की “हमें एक-दूसरे को दोष नहीं देना चाहिए। इससे मुद्दों का समाधान नहीं होगा। जो गरम है फिजा, वो कम होनी चाहिए। हम तो बम्बई के लोग हैं। हमने देखा वहां क्या हुआ था। वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे ना मिस्र से आए थे, वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।”जावेद अख्तर ने कहा, “जब फैज़ साहब आए थे, तो उनका चीफ गेस्ट की तरह स्वागत किया गया था। इसे हर जगह प्रसारित किया गया था। हमने नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन के बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी की। आपने (पाकिस्तान) लता मंगेशकर के लिए कभी कोई समारोह आयोजित नहीं किया?”अब उनके इस बयान के चर्चे सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बालाँकि पाकिस्तान में भी हो रहे है।