ग्लैमरस भूमिकाएं निभाना चाहती हैं जान्हवी कपूर, बोलीं- कब से कर रही हूं ऐसे रोल का इंतजार

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्री देवी की खूबसूरत बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर जो की अक्सर ही अपनी फिल्मो की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है बता दे की एक्ट्रेस ने बिलीवूड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘धड़क’ से की थी जिसके बाद में अब एक्ट्रेस साउथ की फिल्म ‘एनटीआर 30’ में भी नजर आने वाली है जो की काफी बड़ी बात है इस फिल्म के निर्देशक कोराताला शिवा है फील में एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ में का करती हुई नजर आने वाली है।

इस बीच एक्ट्रेस एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे जान्हवी बता रही है की वो इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ में काम करने के लिए बहुत ही ज़्यदा खुश है । एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह अपनी मां बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी से अपरंपरागत भूमिकाओं के प्रति आकर्षित हैं,जिसका जवाब देते हुआ एक्ट्रेस ने कहा ”अपनी मां के साथ बड़े होने और सिनेमा पर उनके दृष्टिकोण को सुनने के बाद

उन्हें इसके कुछ पहलू विरासत में मिले हैं।मुझे लगता है कि इसका बहुत कुछ इस तथ्य के साथ भी है कि मुझे एक बॉक्स में रखा जाना पसंद नहीं है। जहां तक मेरी बात है, तो मुझे खुद को चुनौती देना पसंद है और मैं एक ऐसा रास्ता चुनना पसंद करता हूं जो कम अनुमानित हो, इससे सीखें।”

जान्हवी ने आगे कहा मैं ग्लैमरस भूमिकाएं अदा करना चाहती हूं ,जिसमें मैं दो-तीन कॉमेडी सीन्सऔर डांस कर सकूं। इस तरह की भूमिकाएं अदा करने के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रहीं हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह बहुत मजा आने वाला है और मुझे लगता है कि यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, लेकिन मुझे लगता है, कि हर कोई मुझसे ऐसा करने की उम्मीद करता है। इसलिए मुझे बस इसके विपरीत करने की आवश्यकता महसूस हुई। उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इसके लिए हर रोज दुआएं मांगी हैं।

हर इंटरव्यू में मैं कहती थी कि मुझे एनटीआर के साथ काम करना है। ये पहली फिल्म है जो मुझे ऐसा करने से मिली है। मेरा यकीन है कि आप जो कहती हैं वही आपके पास लौटकर आता है। मैंने हमेशा पॉजिटिव रहना और अपना काम करना सीखा है।’