टेस्ट गेंदबाज की पत्नी खूबसूरती के मामले में देती हैं सभी को टक्कर

आज हम आपसे इंग्लैंड के सर्वकालिक महान गेंदबाजों जेम्स एंडरसन की लोए स्टोरी के बारें में बात करने जा रहे है जेम्स एंडरसन की उनकी पत्नी डेनियल लॉयड से पहली मुलाकात साल 2004 में लंदन के एक नाइट क्लब में हुई थी. दोनों को पहली ही नजर में प्यार हो गया था. लेकिन जेम्स एंडरसन बात करने की हिम्मत नहीं दिखा पाए थे और ये काम किया था पहली मुलाकात के बाद इन दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई।

आपको बता दे की फरवरी 2006 में इन दोनों ने शादी कर ली. इन दोनों की दो बेटियां हैं. लोला एंडरसन और रुबी एंडरसन. डेनियल को क्रिकेट के अलावा गोल्फ भी पसंद है.एंडरसन और डेनियल की जब मुलाकात हुई तब डेनियल मॉडलिंग कर रही थीं. एंडरसन से शादी के बाद उनके करियर को और रफ्तार मिली. शादी के कुछ साल बाद हालांकि उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया. उनके इंस्टाग्राम बायो में भी इस बात की जिक्र है उन्होंने अपने बायो में लिखा है- EX Model, Presenter।

डेनियल को क्रिकेट में दिलचस्पी होने के साथ गोल्फ खेलना काफी पसंद है डेलीमेल की 23 नवंबर 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक वह Saying Goodbye Charity से जुड़ी हैं जो उन महिलाओं की मदद करता है जो गर्भपात से गुजर रही हैं. अखबार की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक डेनियल भी गर्भपात से पीड़ित रह चुकी हैं जिससे उबरने में उन्हें आठ महीने लगे थे. इसका असर जेम्स एंडरसन पर भी पड़ा था.

जेम्स एंडरसन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह इस उम्र में क्रिकेट इसीलिए खेल पा रहे हैं क्योंकि उनकी पत्नी उन्हें काफी सपोर्ट करती है. जेम्स ने कहा था कि एक समय काफी सारी इंजरी होने की वजह से मैने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया था लेकिन तब डेनियल ने मुझे समझाया था।