जैकलीन ने कोर्ट से मांगी विदेश यात्रा की अनुमति, दो दिन में मिलेगा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज जो की काफी वक़्त से ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फांसी हुई है जिसकी वजह से वो देश को छोड़ कर विदेश भी नहीं जा सकती है इस बिच हाल ही में एक्ट्रेस ने कोर्ट से दुबई यात्रा के लिए इजाजत मांगी है। इस आवेदन का जवाब देने के लिए ईडी को दो दिन का समय दिया है लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से जैकलीन फर्नांडीज की जांच की जा रही है जिसकी वजह से वो अभी भारत से बहार नहीं जा सकती है।

दरसल जैकलीन फर्नांडीज ने 27 से 30 जनवरी तक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई चाहती है जिसके लिए एक्ट्रेस ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में आवदेन दायर किया है अब देखना यह है की दो दिनों के बाद में उनको अनुमति मिलते है या फिर नहीं बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैकलीन के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने बुधवार को ईडी को समय दिया और मामले की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख तय की है।

आपको बता दे की खुद जैकलीन कोर्ट नहीं गई थी उनकी तरह से उनके वकील ने पैरवी की। याचिका में कहा गया है कि जैकलीन 27 जनवरी से 30 जनवरी तक दुबई की यात्रा करने की अनुमति चाहती हैं। यात्रा करने का कारण दुबई में पेप्सिको इंडिया सम्मेलन है, जिसके लिए उन्हें हाल ही में एक निमंत्रण मिला है जैकलीन फर्नांडीज ने पहले भी अपने परिवार से मिलने के लिए विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी मगर अदालत से अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए विदेश जाने की अनुमति की अपनी याचिका वापस ले ली थी जैकलीन बहुत ही ज़्यदा परेशान भी हो गई है इन सब चीज़ो की वजह से अब देखते है की आगे क्या होता है।