बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज जो की इस वक़्त माता वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने के लिए गई हुई है पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान यहाँ पर गए थे जहा पर जाने के बाद में एक्ट्रेस ने पूजा की है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने बुधवार को माता वैष्णो देवी दरबार पहुंची और दर्शन किए। मंदिर से एक्ट्रेस के फोटोज औक वीडियोज सामने आए हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस ने माता की चुन्नी गले में डाल रखी है।
आपको बता दे की जैकलीन फर्नांडीज ने 4 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेका है ये तस्वीर उनके फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही है पूरा दिन पवित्र मंदिर में बिताने के बाद शाम को जैकलीन कटरा लौट आई। जैकलिन फर्नांडीज ने भक्तों को सभी सुविधाएं देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) की भी जमकर तारीफ हो रही है।
माँ वैष्णो देवी के दरबार पहुँचीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने, मंदिर में किए दर्शन।#JacquelineFernandez #VaishnoDevi pic.twitter.com/svXeaARYEP
— SANDEEP DWIVEDI (@sandeeep_NN) January 5, 2023
जैकलीन के लुक के बारें में बात करे तो उन्होंने व्हाइट स्वेटर, व्हाइट जैकेट , जींस और शूज पहने हुआ है जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा कूल लग रही है दरसल साल 2022 उनके लिए कुछ कुछ अच्छा नहीं रहा था महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 215 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में जैकलीन से भी पूछताछ की जा रही थी जिसकी वजह से उनको काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था इसके साथ ही कई और सेलेब्स भी मां के दरबार पहुंच चुके हैं। जैसे बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर, राजकुमार राव और पत्रलेखा।
माँ वैष्णो देवी के दरबार पहुँचीं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने, मंदिर में किए दर्शन।#JacquelineFernandez #vaishnodevi #Bollywood pic.twitter.com/02nbJYSOuO
— Manchh (@Manchh_Official) January 5, 2023