जॉनी लीवर से टकराया जबरा फैन, मिमिक्री देख छूटी कॉमेडियन की हंसी

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर जो की अपने एक्सप्रेशन की वजह से बहुत ही ज़्यदा पसंद किया जाते है जॉनी का कोई भी वीडियो सामने आता है उसको बहुत पसंद किया जाता है हाल ही में जॉनी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे जॉनी के सामने एक शख्स उनकी ही मिमिक्री करता हुआ नजर आ रहा होता है उनके इस वीडियो को बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया जा रहा है कॉमेडियन अपने जबरा फैन की मिमिक्री देख लोटपोट हो गए हैं।

आपको बता दे की इस वीडियो में ख़ास बात यह है की जॉनी के सामने खड़ा हुआ युवक बिलकुल जॉनी की तरह ही लग रहा है वीडियो में जॉनी लीवर के साथ नजर आने वाले शख्स का नाम रोहन है। ये शख्स खुद को जॉनी लीवर का जबरा फैन बताता है उसने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी जुनियर जॉनी लीवर लिख रखा है क्लिप में दोनों की बॉन्डिंग को बहुत पसंद किया जा रहा है फैंस इस वीडियो को देख कर कई तरह के कमेंट भी कर रहे है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohan Lagas (@rohan_lagas)

जॉनी लीवर जो की अब बहुत ही काम फिल्मो में नजर आते है मगर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लग गए है वो अक्सर सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो शेयर करते रहते है अपनी बेटी जैमी लीवर के साथ भी वीडियो बनाते हुआ नजर आते है बता दे की जॉनी लीवर को फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं जॉनी, रोहित शेट्टी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आने वाले है।