हाल ही में आगरा में हुई है एक भजत ही अनहोकि शादी प्रतीक ताजमहल के पास सुलहकुल की नगरी आगरा में एक इटेलियन दंपति श्री माऊरों व श्रीमती स्टैंफानिया ने अपने विवाह की 40वीं वर्षगांठ भारतीय परंपरा से मनाने की इच्छा लेकर भारत आए थे और उन्होंने वह पर आने के बाद में शादी भी की है विदेशी दंपती की अनोखी शादी में शहर के कई लोग बराती बने इटली के 70 साल के माउरो भारतीय संस्कृति से प्रभावित हैं। वह अपनी पत्नी स्टैनफानिया के साथ शादी की 40वीं वर्षगांठ पर भारत घूमने आए थे और वह पर आकर दोनों ने शाद की करली है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ।
आपको बता दे की एमटीए ग्रुप के मनीष शर्मा ने विवाह की 40वीं सालगिरह ताजमहल के समीप मनाने की सारी व्यवस्था की। वहीं इटेलियन दंपति का विवाह संस्कार पंडित प्रवीन दत्त शर्मा ने संपन्न कराया। कार्यक्रम का आयोजन पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा ट्रेवल्स कंपनी वागीडी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनीष दत्त शर्मा, प्रवीन शर्मा, पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा, पदम चंद जैन, विशाल जैन, अरविंद अग्रवाल, सुनील दत्त आदि उपस्थित रहे।
सिर्फ इतना ही नहीं मनीष शर्मा ने ताजमहल के निकट एक रिजार्ट में विदेशी दंपती के विवाह की व्यवस्था कराई। विदेशी दंपती ने सबसे पहले भारतीय दूल्हा-दुल्हन के पारंपरिक वेशभूषा में ताजमहल का दीदार किया। इसके बाद रिजॉर्ट में बैंड-बाजे के साथ बरात निकाली थी अब वो भारतीय परंपराओं को ही सर्वोपरि मानते हैं, जैसे हॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाने वाले विल स्मिथ भारत आए थे। उन्होंने हरिद्वार जाकर पूजा-पाठ भी किया। उनका कहना है कि भारत आना उनके लिए बेहद सुखद अनुभव होता है।