मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद जो की अब एक बहुत ही मशहूर सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है वो अपने अतरंगी ड्रेसिंग की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई रहती है और वो अक्सर बेबाक बयानों भी देती ही रहती है जिसकी वजह से उनको सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का समाना करना पड़ता है उनको काफी गालियां सुननी पड़ती है मगर उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है वो किसी भी भी बात पर ध्यान नहीं देती है।
मगर हाल ही में उर्फी ने यह बात बताई है की क्यों वो कम कपड़े पहनना पसंद करती हैं। उन्होंने यह बात एक वीडियो में कही है अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा करते हुए उर्फी ने अपने शरीर पर हुए रैशेज को दिखाया है। वीडियो में दिख रहा है कि उनके हाथ और पैर पर बहुत रैशेज हो गए हैं, जिससे वह बहुत परेशान हैं अपनी पहली इंस्टा स्टोरी पर उर्फी ने अपने पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए लिख, ‘क्या किसी और को भी विंटर्स में ऐसी एलर्जी होती हैं?
उसके बाद में वीडियो शेयर करते हुआ कहा ‘तो ऐसा होता है, जब मैं वूलन क्लॉथस या फुल क्लॉथस पहनती हूं। मतलब मेरी बॉडी सच में कपड़ो से एलर्जिक है। ये सीरियस प्रॉब्लम है।’ बाद में उर्फी जावेद ने कहा, ‘अब आपको पता चल गया है न, मैं क्यों कपड़े नहीं पहनती? क्योंकि मुझे ये सीरियस कंडीशन है। मतलब मेरी बॉडी रियेक्ट करना शुरू कर देती है जब भी मैं कपड़े पहनती हूं। अब तो सबूत भी है, इसलिए मैं इतना नंगी रहती हूं। मेरी बॉडी कपड़ो से एलर्जिक है।’ बता दे की उर्फी पर कई बार छोटे कपड़े पहनकर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है और कई केस भी दर्ज हुए हैं अब देखना यहहै की आगे क्या होता है।