मशहूर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह निजी ज़िन्दगी काफी वक़्त से सुर्खियों में बनी हुई है एक्टर ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह को जबसे तलाक दिया है तस्बी उनकी ज़िन्दगी में कोई न कोई विवाद हो ही रहे है अब पवन सिंह के बारें में ऐसी खबरें सामने आ रही है की एक्टर का रिश्ता किसी एक्ट्रेस के साथ में है वैसे भी जबसे उनका तलाक हुआ है तबसे ही सोशल मीडिया पर उनकी कोई न कोई तस्वीरें सामने आती ही रहती है।
पवन सिंह की एक तस्वीरें एक बंगाली एक्ट्रेस के साथ में वायरल हो रही है दोनों की इस तस्वीर को साथ में देख कर सोशल मीडिया पर लोग अब कई तरह की बातें भी कर रहे है दरअसल, पवन सिंह हाल ही में किसी इवेंट में गए थे और इसी बीच भोजपुरी और बंगाली बाला प्रोमिला घोष ने पावरस्टार के साथ फोटो क्लिक कराई सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते है की प्रोमिला घोष और पवन सिंह दोनों के दूसरे के काफी पास में आकर पोज दे रहे है।
एक्ट्रेस प्रोमिला घोष ने खुद यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ ही कैप्शन में लिखा ‘हमारे जान हो आप… भोजपुरी के शान हो आप… होठों पर मुस्कान हो आप… हर दिल में बसने वाले धड़कन हो आप’ अब उनके इस नोट को देख कर लोगो का ऐसा कहना है की एक्ट्रेस को पवन सिंह से प्यार हो गया है आपको बता दें कि पोमिला घोष भोजपुरी एक्ट्रेस और बंगाली बाला हैं. वो भोजपुरी की म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड अदाएं दिखाने के लिए काफी मशहूर भी है बता दे की पवन सिंह का वाइफ ज्योति सिंह ने आज से 4 साल पहले शादी की थी और अब दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे है जिसका दुःख पवन सिंह को बहुत ही ज़्यदा है ज्योति सिंह ने पवन पर काफी गंभीर आरोप लगये है हालाँकि अभी तक पवन ने इसके बारें में किसी तरह की भी बात नहीं की है।