सलमान की बहन को तलाक, फिर अजय की हीरोइन को धोखा और अब इस अभिनेत्री को डेट कर रहा है ये…

हाल ही में आई रही खबरों के अनुसार एक्ट्रेस कृति खरबंदा एक्टर पुलकित सम्राट को डेट कर रही है कुछ दिनों पहले से न दोनों को एक साथ देखा गया था साथ ही साथ दोनों को एक साथ ट्रैवेल करते हुए भी देखे जा चूका है इन फोटोज में आप देख सकते है की दोनों एक साथ एयरपोर्ट से बाहर आ रहे हैं दोनों के अफेयर की खबर दोनों की फिल्म आने वाली फिल्म पागलपंती के ट्रेलर लांच के दौरान शुरू हुई।

इसे पहले कृति के जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए पुलकित उन्हें एक स्पेशल डिनर डेट पर ले गए थे।आपको बता दे की पुलकित पहले से शादीशुदा है और इनका अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है जी हाँ और उन्होंने किसी और की नहीं बल्कि सलमान खान की मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा के साथ शादी की थी पर दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाए और दोनों का तलाक हो गया।

बता करे वर्क फ्रंट के बारे में तो पुलकित और कृति फिल्म “पागलपंती” में साथ नजर आने वाले हैं इसे पहले कृति फिल्म हाउसफुल 4 में भी नजर आई थी। वही पुलकित का नाम यामी गौतम के साथ भी जुड़ चूका है जो अजय की फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ में काम कर चुकी है वही कृति अभी तक गेस्ट इन लन्दन, शादी में ज़रूर आना, कारवां जैसी और कई फिल्मो में नजर आ चुकी है।

एक इंटरव्यू में कृति ने बताया की वह कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी उन्होंने कहा ” मैं शादी करना चाहती थी और बच्चे पैदा करना चाहती थी। बात चाहे बॉलीवुड की हो या साउथ फिल्मों में काम करने की हो कृति कहती हैं कि मैं कभी भी फिल्मों को का चुनाव भाषा के आधार पर नहीं करती हूं। जब मैंने साउथ की फिल्मों में काम करना शुरू किया तो उसे हिंदी फिल्मों में कदम रखने की सीढ़ी के रूप में नहीं देखा था।”