वैसे तो लोगो के लिए साल 2020 बिलकुल भी सही नहीं रहा है आम लोगो के साथ साथ बॉलीवुड स्टार्स को भी काफी नुकसान हुआ है पर कुछ ऐसे स्टार्स भी है जिनकी ज़िन्दगी में इस साल काफी कुछ बड़ा चूका है कई स्टार्स ने इस साल शादी की है और कुछ बहुत ही जल्द माँ बाप बनने वाले है उनमे से एक है भारत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा जो की एक बार फिर से पिता बनने वाले है।
हाल ही में सामने आई खबरों के अनुसार उनकी वाइफ गिन्नी प्रेग्नेंट है और अगले साल की जनवरी में अपने दूसरे बच्चे को जनम देने वाली है बता दे की कपिल शर्मा की एक बेटी भी है जिसका नाम अनायरा शर्मा है अनायरा 11 महीने के होइ चूका है अब सूत्रों के अनुसार गिन्नी माँ बन रही हैं और उनकी डिलीवरी का समय डॉक्टर्स ने अगले साल यानि 2021 की जनवरी का दिया है।
इसे पहले रती ने करवाचौथ के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक लाइव विडियो चलाया था जिसके आखिर में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी को बी बेबी बंप के साथ देखा गया था पर उस समय उनके प्रेग्नेंट होने की बाद कन्फर्म नहीं हुई थी पर अब इस बात को कन्फर्म किया गया है कि गिन्नी और कपिल बहुत ही जल्द माँ बाप बनने वाले है।
दिवाली पर कपिल शर्मा ने अपनी फॅमिली के साथ फोटो शेयर की थी जिसमे उनकी पनी माँ, अनायरा और गिन्नी नजर आ रही थीवैसे इस फोटो में गिन्नी पूरी तरह से नज़र नहीं आ रही हैं लोगो इस फोटो को देख कर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि गिन्नी उस समय अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही है जैसा की आप जानते है की फैंस से स्टार्सकितनी भी चीजे छुपाए पर फैन्स की नज़र से कुछ नहीं छुप पाया है।