बॉलीवुड की ड्रीम गिररल यानी के हेमा मालिनी जी जिन्हे अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस बताया जाता है वैसे अब वो फिल्मो से दूर सांसद में बानी हुई है इसके साथ ही हेमा जी की संपत्ति 5 सालों के दौरान कईं गुना बढ़ चुकी कुछ ही समय पहले उन्होंने अपनी अपनी कुल संपत्ति की घोषणा की थी जो की 249 करोड़ रूपये है वैसे जानकारी के लिए बता दे की उनके पति धर्मेंद्र के पास फ़िलहाल 135 करोड़ रूपये की पर आपको बता दे की वो क़र्ज़ में डूबी हुई है।
जी हाँ बात है साल 2014 की जब लोकसभा चुनाव के दौरान हेमा मालिनी की कुल संपत्ति लगभग 178 करोड़ रूपये बताई गई थी और सिर्फ कुल ही सालो में इन पति पत्नी ने मिल कर 71 करोड़ रूपये की प्रॉपर्टी में इजाफा किया है हेमा मालिनी ने बीते साल चुनावों के दौरान एफिडेविट फाइल किया था जिसमे उन्होंने बताया था की उनके पास 5.61 लाख रूपये का कैश है तो वही उनके पति धर्मेंद्र के पास 32 हजार 500 रूपये केस हैं,इसके साथ ही बैंक खाते में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये है साथ ही इनके पास 7 करोड़ रूपये के कंपनियों के शेयर हैं।
वहीँ हेमा के सिर पर 8 करोड़ का कर्ज़ा है वैसे हेमा जी के पास 11 लाख 95 हजार और 700 रूपये की कुल जायदाद है ऐसे में उनपर 6 करोड़ तो वही उनकेपति पर 7 करोड़ रूपये का कर्जा ये बहुत ही हैरान करने वाली बात है।पिछले साल हुए चुनावों में फाइल किए गएएफिडेविट में उनकी प्रॉपर्टी के इलावा 1 करोड़ 1 लाख 7 हजार 962 रूपये की कारें बताई गई थीं वही बात करे उनकी ज्वेलरी के बारे में तो इस मामले में भी वह किसी से पीछे नहीं है।
उनके पास एफिडेविट में दर्ज़ आंकड़ों को देखा जाए तो हेमा जी के पास 271 करोड़ रूपये के गहने हैं,हेमा जी मुंबई के पार्ले विला में रहती हैं. उन्होंने अपना सोर्स को इनकम, किराया, ब्याज सब कुछ एफिडेविट में बताया है सूत्रों के अनुसार साल 2012 में उनको पदयपत सिंहानिया विवि, उदयपुर से पीएचडी जैसी उपाधि हासिल हुई थी।