टीवी का सबसे लोकप्रिता शो “तारत मेहत का उल्टा चश्मा” की सबसे क्यूट जोड़ी मिस्टर एंड मिसेस सोढ़ी गुरुचरण सिंह और जेनिफर बंसिवाल पर जेनिफर सोढ़ी की नहीं बॉबी की रियल लाइफ वाइफ हैं बॉबी ही जेनिफर के पति है जिनका असली नाम जेनिफर है।
जेनिफर औऱ मयूर दोनों ही एक्टर है और अपनी ज़िन्दगी में काफी खुश है उनकी एक बेटी भी है दोनों की शादी साल 2001 में हुई थी जेनिफर औऱ मयूर ने धर्म की दीवार को लांघ कर एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना । जानकारी के लिए बता दे की जेनिफर के पिता पारसी हैं और मां क्रिश्चिन उन्होंने अपने करियर की शुरआत 2008 में आई फिल्म “हल्ला बोल” से की थी।
इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन लीड रोले में दिखे थे और इस ही फिल्म में असित मोदी ने जेनिफर को देखा था जिनके बाद उन्होंने जेनिफर को तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ऑफर दिया और देखते ही देखते वो इस शो से रौशन कौर सोडी के नाम से लोगो के बीच लोकप्रिय हो गई।
इस शो में वो एक पारसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं अच्छी बात ये है की उन्हें इस रोले के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योकि वो पहले से ही पारसी एक्सेंट जानती हैं और ये एक्सेंट सीखना उनके लिए काफी मदगार साबित हुआ लोगो को भी उनका बोलने का तरीका और उनका रोले काफी पसंद आया।