आपको बता दे मि कल यानि 23 जनवरी को केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी हो गई है जिसकी तस्वीरें अब सामने आ रही है पिता सुनील शेट्टी भी अपनी बेटी की शादी को कर के बहुत ही ज़्यदा खुश नजर आ रहे है बता दे की केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले आलीशान फार्महाउस में हुई थी शादी का उत्सव 21 जनवरी से 23 जनवरी तक हुआ था सुनील शेट्टी का हॉलिडे होम जहान पहाड़ियों और हरी-भरी हरियाली के बीच स्थित है जिसकी वजह से वो अपनी बेटी की शादी वह करवा रहे है।
सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी द्वारा साझा की गई तस्वीरों के सौजन्य से, प्रशंसकों को अब खूबसूरत खंडाला बंगले की एक झलक मिल सकती है,सुनील शेट्टी के बच्चे यहाँ पर अक्सर आते रहते है एन्जॉय करने के लिए एक्टर ने अपने फार्महाउस में डोगीस भी रखे हुआ है उनके फार्महाउस चारों तरफ पेड़ पौधों लगे हुआ है जो की उनके फार्महाउस को और भी ज़्यदा सुंदर बनाते है यह फार्महाउस शहर से बहुत दूर है
आपको बता दे की शहर से दूर होने की वजह से यह पर काफी ज़्यदा सुकून भी है बंगले में जगह-जगह बुद्धा की मूर्तियां देखी जा सकती हैं। जो कि इस जगह को और खूबसूरत बनाती हैं एक्टर जब भी वह पर जाते है तो अपनी फिटनेस का ध्यान रखना नहीं छोड़ते है उनके फार्महाउस में एक ट्रेडमिल भी रखा हुआ है वह पर वो वाक करते है
अथिया शेट्टी अक्सर अपने पिता के फार्महाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है अथिया शेट्टी को यह फार्महाउस बहुत ही ज़्यदा पसंद है जिसकी वजह से वो शादी भी वही करने जा रही है ।