5 स्टार होटल जैसा है दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम का घर, होने वाले बेबी के लिए कर रहीं खास तैयारी, Inside PHOTOS

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जो की इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से दीपिका बहुत ही ज़्यदा खुश भी रहने लग गई है और खुश होगी भी क्यों नहीं शादी के 4 सालो के बाद में उनको यह ख़ुशी नसीब हुई है अब वो अपने आने वाले बच्चे के लिए अपने घर में एक बहुत ही ख़ास जगह बनवा रही है यह जगह दीपिका ने अपने लेटेस्ट वीडियो में भी सबको दिखाई है वीडियो में दीपिका अपने प्रेग्नेंसी एक्सपीरिएंस के बारें में भी बात कर रही होती है।

आपको बता दे की दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को 3 महीने हो गए है उन्होंने यह बात अभी अपने फंस के साथ में शेयर की है दीपिका ने अपने वीडियो में यह भी बतया है की वो अपने किचन में कई ब्लॉक बनवा रही हैं. ये बेबी आने के पहले वह इसे खास तरीके से डिजाइन करवा रही हैं उन्होंने यह भी बताय है की वो एक नया फ्रिज भी खरीद रही है हालाँकि अभी तक उनके किचन का काम पूरा नहीं हुआ है।

 

दीपिका ने अपने प्रेग्नेंसी के अनुभव के बारें में बात करते हुआ बताया की वह खुश हैं और स्वीट फील कर रही हैं. प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीने, जो काफी बेहद कठिन थे, वो कट गए हैं। Shoaib Ibrahimने भी दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर अपने व्लॉग में कुछ बातें कही हैं और बताया कि जब से उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंस किया है सेट पर मीडिया उनके पीछे पड़ी है और उनके पिता बनने के अनुभवों को लेकर सवाल पूछ रही है दोनों के परिवार वाले भी बहुत ही ज़्यदा खुश है इस वक़्त और हर कोई दीपिका का बहुत ही ज़्यदा ध्यान भी रख रहे है।