आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर अमिताभ बचन के घर के बारे में और साथ ही उनके घर की कुछ तस्वीरें भी आपको दिखने वाले है जिसमें सभी लग्जरी चीजें मौजूद हैं और अमिताभ ने उसे अपने हिसाब से डिजाइन किया है।
अमित जी के बंगले का नाम जलसा है और उन्होंने अपने बंगला के बाहर हिंदी में जलसा लिखवा भी रखा है।
वैसे कुछ ही समय पहले अमित जी ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने घर पर भारत का झंडा लगा हुआ था और उन्होंने सभी लोगों से ऐसा करने को कहा था।
इस बंगले में उनके लिए अलग से एक रूम है, जिसमें दीवार पर कई फोटोज और स्मृतियां लगी हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार उनके बंगले में कई महंगे इंटीरियर सामान लगाए हुए हैं।
जलसा में उन्होंने ने अलग से मंदिर भी बनवा रखा हैं और वह पर कई भगवानों की मूर्तियां रखी हुई है।
कुछ खास मौको पर अमित जी अपने फैंस का भी अभिवादन करते हैं और उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा होती है।
आपको बता दे की उनके इस बंगले में जया, ऐश्वर्या, अभिषेक और पौती आराध्या के साथ रहते हैं।
अमित जी को को हरियाली काफी पसंद है और इस वजह से उन्होंने अपने बंगले के पास एक बड़ा सा गार्डन भी लगा हुआ है।