कुछ ही दिनों पहले भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर गांजा बरामद होना उन्हें सुर्ख़ियों में ले कर आ गया है नारकोटिक्स ब्यूरो की लंबी पूछताछ के की थी बता दे की उनके ऑफिस और घर की रेड के दौरान घर से 86.5 ग्राम गांजा प्राप्त हुआ जिसके बाद सब पहले उनके मेडिकल टेस्ट के लिए पहले हॉस्पिटल भेजा गया था जिसके बाद पेशी की सुनवाई के लिए कोर्ट ले जाया गया था।
जैसा की आप जानते है की भारती सिंह भारत की सबसे लोकप्रिय फीमेल कॉमेडियन है जिन्होंने कई सालो से अपने फैंस को अपने स्टैंड उप से काफी हँसाया इसके साथ ही उन्होंने इन सालो में करोडो की प्रॉपर्टी जमा कर ली है आज हम आपको उनकी आलिशान घर की कुछ फोटोज दिखने वाले है।
भारती के पास मुंबई में अपना बेहद शानदार घर बता दे की इस की कीमत करोडो में है जानकारी के लिए बता दे की घर में हर सुख सुविधा का ख़ास तौर पर ख्याल रखा गया है जहा पर वो अपने पति के साथ रहती है।
उनकी इस घर में भारती और हर्ष के टास्ते के अनुसरहीं सजावट काफी अच्छे से की गई है साथ ही फर्नीचर का अलग डिज़ाइन घर को एक काफी अच्छा लुक देता है।
बता दे की इस घर को एक बहुत ही लोकप्रिय डिज़ाइनर ने डिज़ाइन किया है भारती के घर में दो बेडरूम है जिनका पेंट वाइट कलर का है तो वही हॉल में लगे सोफे इसे और भी बढ़िया और आकर्षक बनाते हैं।
उनका डाइनिंग और सिटिंग एरिया एल शेप्ड है बात करे भारती की इनकम के बारे में तो वो एपिसोड के 25 से 30 लाख रूपये चार्ज करती हैं एपिसोड के 25 से 30 लाख रूपये चार्ज करती हैं और इवेंट के लिए वो 15 लाख रूपये लेती है रिपोर्ट्स के अनुसार वह साल में 8 करोड़ रूपये कमा लेती है।