मनाली में पहाड़ों के बीच क्वीन की तरह इस 30 करोड़ के बंगले में रहती हैं कंगना, देखें तस्वीरें

विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक वैसे हाल ही में उनकी फिल्मो कुछ खास नहीं रही है पर इसके बाद भी कंगना आराम से करोडो बना लेती है वैसे आज हम आपको उन्हें आलीशान घर के बारे में बताने वाले है जो मनाली की पहाड़ों के बीच बसा के बीच बसा हुआ है।

कंगना के घर के इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया है वही घर के अंदर भी पहाड़ी राज्य की झलक देखने को मिलती है।

कंगना के इस बंगले में 8 बेडरूम हैं और उन्होंने अपने बैडरूम का लुक एकदम मॉडर्न टाइप रखा है जिसमे आर्मचेयर और जयपुर रग्स कार्पेट हैं वही बैडरूम की दीवारों पर कई तरह के आर्ट पीस लगे हुए हैं।

जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने अपने घर का डिजाइन और लुक दुबई स्टाइल में रखा है और बगले में लगी सजावट के सामान देश के विभिन्न राज्यों से मंगाए गए हैं और इसमें जिम और योगा रूम के साथ साथ छत पर टॉप ग्लास रूफ लगी है कगना इस घर में साल 2018 में शिफ्ट हुई थी।

उन्होंने ये घर अपनी फिल्म क्वीन की सक्सेस के बाद बनाया था उन्होंने पहले यहाँ पर 10 करोड़ में जमीन खरीदी थी जिसके बाद उन्होंने पुरे 30 करोड़ रुपए देकर ये लुक्सुरिओउस बंगला बनवाया।

आपको ये भी बता दे की मनाली के कंगना का इमोशनल कनेक्शन है क्योकि ये उनका होमटाउन है और उन्होंने अपने इस बंगले को अपने अनुसार बनाया है।