बॉलीवुड की कई फिल्मो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस ईशा फिल्मो से दूर हो पर अपनी प्रिवेट लाइफ की वजह से वो सुर्खियों में रहती है इसके साथ ही वो बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स धर्मेन्द्र और हेमा जी की बेटी भी है बता दे की ईशा ने जब शादी की थी तभी उन्होंने फिल्मो से दुरी बना ली थी बता दे की ईशा की शादी जाने माने बिजनेसमेन और करोड़पति भरत तख्तानी के साथ में हुई थी।
शादी के बाद ईशा अपने पति भरत के साथ एक बड़ी ही खुशहाल जिन्दगी जी रही है शादी के बाद ईशा बहुत ही ज्यादा लग्जरी लाइफस्टाइल जी रही है इसकी वजह है की भरत तख्तानी अपने आप में एक बड़े व्यक्ति है आपकी जानकारी के लिए बता दे की उनका एक मुंबई के जुहू में बड़ा ही आलीशान बँगला है जिसमे उनका परिवार और ईशा उनके साथ में रहते है।
ईशा इस बँगला की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती है जिससे मालूम चलता है कि वो कितने बड़े और विशाल बंगले के मालिक है जैसा की आप देख सकते है की ईंट की दीवारों का खूबसूरत टेक्सचर देखने को मिलता है वही लेदर के प्रीमियम सोफे से बने हुए फर्नीचर आपको यहाँ पर काफी अच्छी मात्रा में नजर आ ही जाते है।
उनके बंगले के फ्लोरिंग में भी काफी महंगे पत्थर का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही आस पास गार्डनिंग और फर्नीशिंग भी बहुत ही अच्छी किस्म की हुई है जो कि एब आर में ही किसी को भी देखने पर मजबूर कर देती है।आपको बता दे की ईशा और भरत के दोनों बच्चे है रध्या और मिराया।