एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा गौहर खान जो कुछ दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई थी आपको बता दे की गौहर इस समय अपने से 12 साल छोटे जैद खान को डेट कर रही हैं जो की एक जाने माने म्यूज़िक कम्पोज़र इस्माइल दरबार के बेटे हैं और खुद एक कोरियोग्राफर जब टिकटॉक भारत में बैन नहीं हुआ था तो एक जाने माने टिकटॉक स्टार वैसे ये दोनों कमाल की कैमेस्ट्री शेयर करती हैं।
गौहर अक्सर जैद के साथ अपनी फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती है वैसे सूत्रों के अनुसार ऐसा भी माना जा रहा है की दोनों ने बिना किसी को बताए सगाई भी कर ली है पर इस बात की पुष्टि ना तो गौहर ने की है और ना ही जैद इस बारे में कुछ कहा है।
जानकारी के लिए बता दे की गौहर खान भारत की टॉप मॉडल्स में से रह चुकी हैं मॉडलिंग के बाद गौहर ने बॉलीवुड में 2009 में फिल्म ‘रॉकेट सिंह:सेल्समैन ऑफ द ईयर’ से कदम रखा था।
वो बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम कर चुकी है साथ ही वो साल 2013 के बिग बॉस की विनर भी रहा चुकी है और शो के दौरान उन्हें कुशाल टंडन से प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।
काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कुशाल टंडन ने गौहर खान से ब्रेकअप कर लिया आपको बता दे की कुशाल ने गौहर पर ये इल्जाम लगाया था की वह उनपर धर्म परिवर्तन करने के लिए जोर डाल रही थीं वैसे अब गौहर की जिंदगी में जैद आ चुके हैं।
इस समय गौहर अपने मुंबई के एक आलीशान ड्यूप्लेक्स अपार्मेंट में रहती हैं बता दे की उनका अपार्मेंट मुंबई के पॉश इलाके ब्रांदा में है।गौहर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और वह पर अपनी घर की तस्वीरें शेयर जिसे उनके घर की झलक देखने को मिलती है।
उनके घर में थीम व्हाइट एंड गोल्डन हैं पर उनके घर के अंदर काफी कलरफुल साइड टेबल्स और चेयर्स यूज़ किए हैं।
वही लिविंग रूम को स्टाइलिश लुक देने के लिए एक तरफ की दीवार पर उन्होंने कुछ इस तरह का काम करवाया है उनके हॉल के अंदर ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन के लैदर के सोफे हैं।
गौहर के घर की मेन एंट्रेस से लेकर लिविंग रूम तक में ग्रे धारियों वाली प्रिटिंड टाइल्स की फ्लोरिंग हैं।
गौहर के पास एक बिल्ला भी है जिसका नाम उन्होने स्नो रखा है
बात करे उनके घर की बालकनी के बारे में तो उसमे वुडन झूला है और प्रिटेंड टाइल्स लगाई गई हैं और वह की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वॉल पेटिंग्स लगाई गई हैं।
साथ ही घर का इंटीरियल कलरफुल है तो पर्दे डल कलर के हैं जो की ज्यादा लाउड फील नहीं देकर रूम का सिंपल लुक देते है।
उनके घर के अंदर कई तरह के इंटीरियर प्लांटस भी लगाए गए हैं।
उनके पास एक किंग साइज़ चेयर भी है और उसपर बैठकर गौहर को क्वीन वाली फीलिंग आती होगी
गौहर के घर में दीवारों पर सुंदर और नक्काशीदार फ्रेमस में अलग-अलग साइज़ के शीशे लगे हैं।
घर के इस हिस्से को भी गौहर ने लग्ज़री लुक दिया है।