अनिल कपूर जो की बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 40 साल से काम कर रहे है और अब तक बॉलीवुड की कई सुपरहिट और यादगार फिल्मो में काम कर चुके है वैसे अनिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और इंस्टाग्राम पर उनके 40 लाख फॉलोअर्स हैं।
कुछ ही समय पहले उनके खूबसूरत बंगले की वीडियो सामने आई है जब उनकी बेटी रिया कपूर और बेटे हर्षवर्धन कपूर ने उनके फैंस को उनके जूहू स्थित अपने खूबसूरत बंगले का टूर करवाया साथ ही दोनों ने अपने कमरे भी दिखाए उन्होंने पहले अपने इनफॉर्मल लिविंग रूम, वर्क रूम, बार जो कि सभी एक ही जगह है।
रिया ने इस जगह को घर का दिल बताया और कहा जहां घर के लोग और दोस्त इकट्ठे होकर अच्छा समय बिताते हैं। इसके साथ ही अनिल के बेटे हर्षवर्धन ने अपना कमरा दिखाया उन्होंने बताया की इस घर को एक बार फिर से बनाने से पहले उनका कमरा उनके पेरेंट्स का हुआ करता था।
बात करे रिया के कमरे के बारे में तो उनके कमरे में ज्यादातर चीजें सफेद हैं क्योंकि वो अपने कमरे में शांतिपूर्ण वाइब्स चाहती थीं। इस घर में एक मूवी रूम भी है जो अपने आप में काफी खास है जिसमे बड़ी प्रोजेक्टर स्क्रीन है साथ ही रूम में सारी डीवीडी हैं हर्षवर्धन ने ये भी बताया की इस में बहुत सी पुरानी डीवीडी भी हैं।
उन्होंने बताया कि यहां वो पढ़ते भी हैं तो कभी उनकी माँ सुनीता इस रूम में योगा करती है साथ ही रिया ने ड्रेसिंग रूम भी दिखाया, जो कि पहले गेस्ट रूम हुआ करता था। और अपना क्लोजेट दीखते हुए कहा ”मुझे लगता है कि एक तरह से, यह हमारा घर है जिसने हमें इन सभी बच्चों को इतने सालों तक एक दूसरे के साथ रहने में मदद की है।” सच में अनिल का ये घर उन्ही की तरह झकास है ।