भारत की ट्रैन में आपको इतनी साफ सफाई नहीं दिखती है पर आज हम आपको एक ऐसी ट्रैन के बारे में बताने वाले है जिसका किराया जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे हम बात करने वाले है भारत की लुक्सुरिओउस ट्रेंस के बारे में जैसे की पैलेस ऑन व्हील्स जो की भारत की सबसे पहली लुक्सुरिओउस ट्रैन मानी जाती है ये साल 1982 से चल रही है जिसके बाद ऐसी कई ट्रैन भारत में चलने लगी।
महाराजा एक्सप्रेस इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन भारत ही नहीं दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेंस में आती है आपको बता दे की महाराजा एक्सप्रेस का किराया डेढ़ लाख रुपए से शुरू होकर 15 लाख रुपए तक का है ट्रैन अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है इस में आप ऐसे घूम फिर सकते है जैसे आप किसी पैलेस में है।
ट्रैन बीकानेर, आगरा, रणथंबोर, फतेहपुर सीकरी, ग्वालियर, जयपुर, वाराणसी, खजुराहो, लखनऊ, उदयपुर स्टेशनों पर खड़ी रहती है और इस का टिकट 1,93,490 रुपये से शुरू होकर 15,75,830 रुपये तक का है आपको बता दे की ट्रैन में 23 डिब्बे मौजूद है और इस ट्रेन में एकसाथ 88 यात्री सफर कर सकते है साथ ही इस ट्रेन में 14 केबिन बनाए गए है जिसमे डीवीडी प्लेयर, फोन, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर, एलसीडी टीवी, इंटरनेट के साथ ही साथ बाथरूम की भी सुविधा मौजूद है।
इस ट्रैन के अंदर हर वो चीज है लुक्सुरिओउस आइटम है जीके बारे में आप सोच सकते है वैसे महाराजा ट्रेन में आगरा से उदयपुर जानेवाले लोग इस ट्रेन में 7 दिन तक रहेंगे आप कहा सकते है की ये पटरियों पर चलने वाला स्टार होटल है और इस ट्रैन में सफर करने के लिए देश विदेश से लोग आते रहते है सोने और चांदी के बर्तनों में परोसा जाता है। साल 2015 और 2016 में महाराजा ट्रेन को सेवन स्टॉर लग्जरी अवॉर्ड भी मिला हुआ है अब इस की तुलना रॉयल स्कॉटमैंन और इस्टर्न एंड ओरिएंटल एक्सप्रेस ट्रेनों से होती है।