शादी से पहले ही सानिया ने शोएब को दे दिया था दो टूक जवाब, कहा-चाहे जो हो हमेशा भारत की रहूंगी

भारत की सबसे लोकप्रिय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा जिन्होंने साल 2010 में पाक के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी और तब से लेकर अभी तक उनके रिश्तो पर कई सवाल उठ चुके है लोग आज भी सानिया को इस वजह से ट्रोल करते रहते है पर सानिया ने हमेशा कहा है कि वह शादी के बाद भी हिंदुस्तानी ही है आज,कल और महेश अपने देश को उतना ही प्यार करती हैं पर अभी लोगो उनपर सवाल करते रहते है।

हाल ही में सानिया ने इस बारे में बताया की उन्होंने शोएब को हमेशा से कहा है कि वह भारत का ही समर्थन करेंगी अपने एक इंटरव्यू में वो कहती है “हमारा रिश्ता काफी मजेदार है. पहली बार में ही किसी को भी अंदाजा हो सकता है कि हमारा रिश्ता कैसा है. लोगों को देखकर समझ आ जाता है कि उन्हें भले ही लगता हो कि मैं ज्यादा बोलती हूं पर मिलने के बाद उन्हें अंदाजा हो जाता है कि मुझसे ज्यादा शोएब बात करते हैं”

इसके साथ ही सानिया ने ये भी बताया की उनके पति शोएब मलिक को भारत के खिलाफ खेलना पसंद है उन्होंने कहा “जब हम डेट कर रहे थे तो वह कहते थे कि उन्हें भारत के खिलाफ खेलना सबसे ज्यादा पसंद है. तुम्हारे देश के खिलाफ ही मेरा रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ है. हालांकि मैंने हमेशा कहा कि चाहे जो भी हो मैं हमेशा भारत का ही समर्थन करूंगी. हालांकि मुझे उनकी कामयाबी पर गर्व है”

जानकारी के लिए बता दे की क्रिकेटर शोएब इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं शोएब ने प्लेन में बैठकर सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो भी शेयर की है वो अपनी वाइफ सानिया और बेटे से मिला बिना ही इंग्लैंड रवाना हो गए हैं।इसके साथ ही सानिया ने ये भी बताया की कब अपने पिता से मिलेगा उन्होंने कहा “शोएब मलिक पाकिस्तान में हैं और मैं यहां. हमारे लिए यह मुश्किल समय क्योंकि हमारा छोटा बच्चा है. मैं नहीं जानती इजहान कब दोबारा अपने अब्बा से मिल पाएगा”