वक्त के साथ ना सिर्फ इंसान बल्कि जीचों को भी बदलना पड़ता है बदलाव से ही एक नए कल की शुरुआत होती है और इंडियन रेलवे भी कदम से कदम मिलाकर के चल रहा है वैसे काफी समय से रेलवे काफी ज्यादा ट्रांसफॉर्म हो चुका है और पहले ही तुलना में लोगो को रेल में सफर करना अधिक आसान और बेहतरीन लग रहा है और इस बारे में हम सभी जानते है।
आपको बता दे की अब भारतीय रेलवे क्लास और जनरल कोच में सफ़र करने वालो को भी एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है।जी हाँ अब जनरल कोच और स्लीपर कोच में भी सब जगह पर एसी लगेंगे यानी एयर कंडीशनिंग होगी जो की अपने आप में एक बहुत ही बड़ी बात है।
इसे वो लोगो जो जनरल या स्लीपर में है और लम्बा सफर तैय कर रहे है तो आपको भविष्य में तपती गर्मी का सामना नही करना पड़ेगा क्योंकि अन्दर सब जगह पर एयर कंडीशनर लगे होंगे इसे वो लोगो जो गर्मी की वजह से ट्रैन में ट्रेवल करना पसंद नहीं है वो भी है ट्रैन में सफर करने के बारे में एक बार जरूर सोचेंगे इसके साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है की इसका टिकट इतना महंगा नहीं होने वाला है।
ना सिर्फ के चीज मिडिल क्लास बल्कि गरीब लोगो के लिए भी एक वरदान की तरह है वो लोग जो की ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते है एक अच्छे लेवल के सफ़र से महरूम होना चाहते है बहुत ही जल्द ये सेवाए रेलवे अपने मुसाफिरों को देने वाला है।