इंडियन नेवी जल्द से जल्द 10 ड्रोन की मांग कर रही है ताकि हिंद महासागर में दुश्मन के युद्धपोतों और उनकी गतिविधियों र बारीकी से नजर राखी जा सके और इसके लिए उन्होंने रक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है सूत्रों के अनुसार जो प्रस्ताव इंडियन नेवी ने भेजा है उसमे 1,240 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 10 नवल शिपबोर्न अनमैन्ड एरियल सिस्टम खरीदने के बारे में कहा गया है ।
भारतीय नेवी का कहना है की वो ड्रोनों को उसके बड़े आकार वाले युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा और इसे वो न सिर्फ चीन बल्कि दूसरे शों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी पाएंगे उनका प्लेन है की वो ड्रोनों को एक ओपन विड के जरिए हासिल करना चाहती है।
इस ड्रोनों से निगरानी की क्षमता में काफी इजाफा होगा साथ ही इंडियन नेवी अमेरिका से सी गार्जियन ड्रोन्स खरीदने के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है सिर्फ इस ही ड्रोन से वो मेडागास्कर से लेकर मलक्का स्ट्रेट और भारतीय हितों व रणनीतिक रूप से अहम बाकी समुद्री हिस्सों पर निगरानी रख सकते है।
जानकारी के लिए बता दे की नेवी के मौजूदा ड्रोनों को अपग्रेड करने पर भी काम चल रहा है और अच्छी बात ये है की रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में अपग्रेड प्रोग्राम पर चर्चा शुरू की है।