बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जो की कोरोना महामारी के बाद से ही सुर्खियों में रहने लग गए है क्यों की सोउ सूद ने कोरोना काल और लॉकडाउन में पीड़ितों की मदद की थी जिसके बाद में सोनू ने लोगो के दिलो में एक बहुत ही अलग जगह बना ली है लोग उनको बहुत पसंद करने लाग्गै है सोनू की कोई न कोई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती ही रहती है सोनू के दीवानों की इस लंबी सूची में सेना के जवान भी शामिल हैं।
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है इसमें आप देख सकते है की कुछ जवान अभिनेता के प्रति सम्मान प्रकट करते हुआ नजर आ रहे है इस फोटो में कुछ सेना के जवान खड़े हैं और बर्फ पर लिखा है ‘रियल हीरो सोनू सूद’। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर को शेयर करते हुआ सोनू ने कैप्शन में लिखा ‘हिमालय में कहीं, इन तस्वीरों ने मेरा मन बना दिया है. विनम्र, मेरी प्रेरणा, भारतीय सेना। वास्तव में इंडियन आर्मी के सैनिकों की ओर से दिए गए इस स्पेशल ट्रिब्यूट ने एक्टर के दिल को छू लिया है’।
View this post on Instagram
अब इस तस्वीर को देख कर लगो कई तरह के कमेंट कर रहे है एक यूजर ने सोनू की इन फोटो पर कमेंट कर लिखा है- वास्तव में सोनू सूद आप एक असली होरी हो. दूसरे यूजर ने भी सोनू की तारीफ में लिखा है- जरूरी नहीं राजनीति में जाकर ही लोगों की सेवा या मदद की जाती एक यूजर ने सोनू की इन फोटो पर कमेंट कर लिखा है- वास्तव में सोनू सूद आप एक असली होरी हो. दूसरे यूजर ने भी सोनू की तारीफ में लिखा है- जरूरी नहीं राजनीति में जाकर ही लोगों की सेवा या मदद की जाती है।