चाहे कोई भी तोहार हो भारतीय सेना के जवान सिर्फ हमारी रक्षा के लिए अपने घर परिवार से दूर रहा कर मानते है और हाल ही में गलवान घाटी में भी जवानों ने जमकर गुलाल उड़ाए। आपको बता दे की यहां होली इसलिए भी खास थी क्योंकि कुछ ही महीने पहले जवानों ने चीन को मात देकर उसके सैनिकों को खदेड़ दिया था।
जानकारी के लिए बता दे की करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गलवान घाटी के पास आईटीबीपी के जवानों ने जमकर होली खेली न सिर्फ जवानो ने एक दूसरे को रंग लगाया और मुंह मीठा कराया, बल्कि खूब नाचे बता दे की सभी ने सपना चौधरी के गाने पर दिल खोलकर डांस किया था और इस दौरान जवानों के चेहरों पर उस जीत का उत्साह साफ साफ दिख रहा था।
Ladakh: ITBP troops celebrated #Holi at an altitude of 17,000 feet near Galwan today.
(Source: Indo-Tibetan Border Police) pic.twitter.com/XGbPoKVTjT
— ANI (@ANI) March 29, 2021
पिछले साल कोरोना काल में पूर्वी लद्दाख में गर्मियों से ही सेना के जवान चीन की आक्रामकता का मुकाबला कर रहे थे और गलवान घाटी में 15 जून के दिन दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी रिपोर्ट के अनुसार इस में सबसे ज्यादा नुकसान चीनी सेना को उठाना पड़ा तह साथ ही महीनों तक एलएसी पर बेवजह आक्रामकता दिखाने के बाद पीएलए को पीछे हटना पड़ा है।
#WATCH: ITBP troops celebrated the festival of #Holi at an altitude of 17,000 feet near Galwan in Ladakh today.
(Source: Indo-Tibetan Border Police) pic.twitter.com/Az4aENNQ4j
— ANI (@ANI) March 29, 2021
वैसे आपको ये भी बता दे की भारतीय सेना ने अपनी तरफ से करीब 20 जवान खो दिए थे तो वही चीन के करीब 45 जवान इस दौर भारतीय सेना दुवारा मारे गए थे ।