कोरोना और सीमा पर अतिक्रमण की दोहरी चुनौती से जूझ रहा है भारत: चीन में भारत के राजदूत

चीन में तैनात भारतीय एंबेसडर विक्रम मिसरी ने हाल ही बहुत अहम बयान दिया है उन्होंने कहा है की भारतीय दोनों ही जगहों पर चीन में और अपने देश में दोहरी चुनौतियों सामना कर रहे हैं तरफ जहा पर कोरोना है तो वही दूसरी तरफ सीमा पर अतिक्रमण से वो कहते है की इन चुनौतियों का सामना करने के लिए नागरिकों को एकजुट होना पड़ेगा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मौके पर आयोजित एक समारोह में भारतीयों से बीजिंग में कहा की “जैसा कि आपने राष्ट्रपति से सुना कि 2020 बड़ा असामान्य वर्ष रहा है, चीन में हमारे लिए भी। हम यहां और भारत में लोगों को वास्तव में दोहरी चुनौतियों कोविड-19 के साथ ही सीमाओं पर अतिक्रमण का सामना करना पड़ रहा है”

इन दोनों चुनौतियों की बात करते हुए मिसरी ने कहा कि इसका सामना करने के लिए उन्हें प्रयास के साथ बलिदान देना होगा विक्रम मिसरी चीन की राजधानी बीजिंग में सत्ता के अपारदर्शी गलियारों में सीमा के सवालों पर बातचीत के चैनल खुले रखने के भारत के प्रयासों के केन्द्र में रहे हैं वो कहते है की हम एक साथ मिलकर ही चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।

मिसरी कहते है की इसके लिए सभी धड़े को साथ आने की जरूरत है वो कहते है की इस महामारी से अड़चन के बावजूद सरकार ने सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए हैं और पिछले महीने में शिक्षा, कराधान, श्रम, कृषि और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं।मिसरी आगे कहते है, “सुधार की इस मुहिम और भावना से मैं आश्वस्त हूं कि हमारी अर्थव्यवस्था मौजूदा चुनौतियों से उबर जाएगी।”