मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद जो की ना ही सिर्फ अपनी ड्रेसिंग की वजह से सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होती रहती है बालाँकि वो अक्सर अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियों में बनी हुई रहती है दरसल अभी कुछ वक़्त पहले बीजेपी नेता दिनेश देसाई ने उर्फी का नाम लेकर राहुल गांधी पर कमेंट किया था जिसकी वजह से उर्फी को बहुत ही ज़्यदा गुस्सा आता है और अब उर्फी चुप रहने वालो में से तो नहीं थी उन्होंने भी वपस बीजेपी नेता को अब जवाब दिया है।
आपको बता दे की बीजेपी नेता ने उर्फी जावेद के कपड़ों पर टिप्पणी की थी जो की उनको बिलकुल भी पसंद नहीं आती ही जिसके बाद में अब उर्फी ने इंस्टग्राम पर नेता को मुँह तोड़ जवाब दिया है पहले नेता ने राहुल गांधी के कपड़ों को लेकर बीजेपी नेता दिनेश देसाई ने एक ट्वीट किया. जिसमे उन्होंने कहा था की “अगर ठंड में सिर्फ एक टीशर्ट पहने की वजह से राहुल गांधी भारत का प्रधानमंत्री बनने के लायक हो सकता है तो फिर ऊर्फी जावेद तो अमेरिका का राष्ट्रपति होना चाहिए।
जिसके बाद में उर्फी को बहुत ही ज़्यदा गुस्सा हो जाती है और नेता को जवाब देती हुई बोलती है की “राहुल गांधी के बारे में तो नहीं जानती लेकिन मैं तुमसे ज्यादा अच्छी पॉलिटिशन जरूर साबित हो सकती हूं। मेरे राज में एक भी औरत को उसके कपड़ों को लेकर बेइज्जत नहीं किया जाएगा। क्या तुम इस तरह की राजनीति करते हो? अपना प्वाइंट साबित करने के लिए महिला की बेइज्जती करोगे?” उर्फी ने एक तस्वीर को अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर लगाया और लिखा, “गुजरात बीजेपी देखिए ये हैं आपके नेता? महान! कुछ अच्छा कीजिए! अपना प्वाइंट साबित करने के लिए महिला की बेइज्जती? हम इनसे कैसे महिला सुरक्षा की उम्मीद कर सकते हैं?”उर्फी का एहि जवाब अब सोशल मीडिया ओर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।