UPSC टॉप करने वाली दो कपल IAS अफसर टीना डाबी और IAS अतहर खान जिन्होंने साल 2018 में शादी की थी पर हाल ही में दोनों ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है आपकी जानकारी के लिए बता दे की अतहर कश्मीरी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।
साल 2015 में जब टीना UPSC की टॉपर बनी थीं, उसी साल अतहर सेकंड पोजिशन पर रहे थे दोनों ट्रेनिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और कुछ ही समय बाद दोनों ने शादी का फैसला भी ले लिया था टीना और अतहर राजस्थान कैडर के अफसर हैं और इन्हें जयपुर में पोस्टिंग मिली है।
आपको बता दे की टीना ने कुछ ही समय पहले अपने नाम से खान सरनेम भी खता लिया था वही अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था जिसके बाद दोनों की शादी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं आपको बता दे की साल 2018 में दोनों की शादी सुर्खियों में थी पर हिंदू महासभा ने इस शादी को लव जिहाद बताया था।
बताते चले की टीना डाबी का परिवार जयपुर का रहने वाला है उनका जन्म भोपाल में हुआ था जब वे 7वीं क्लास में थीं, तभी उनका पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया।