डर्मा क्वीन राखी सावंत जिनकी शादी की खबरें जबसे सोशल मीडिया पर आई है तबसे ही वो सुर्खियों में बनी हुई है हर दिन कोई ना कोई विवादों में बनी हुई रहती है हाल ही में राखी सावंत ने कैमरे के सामने हसबेंड आदिल खान की धज्जियां उड़ा दीं जिसके बाद में अब आदिल खान ने भी राखी को जवाब दिया है और राखी के लागए हुआ हर आरोपों को झूठा बताया है और राखी की हर बात को जवाब भी दिया है आइये जानते है की उन्होंने क्या कहा था।
दरसल आदिल ने यह सब बात अपने इंस्टग्राम के जरिए कही है उन्होंने कहा ”अगर मैंने इतिहास में अपने जीवन से जुड़ी किसी महिला के बारे में नहीं बताया तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं गलत हूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं अपने धर्म का सम्मान करता हूं जिसने मुझे महिलाओं की रिस्पेक्ट करना सिखाया है. जिस दिन मैं अपना मुंह खोलूंगा और बताऊंगा कि वो मेरे साथ क्या कर रही है उसके बाद से वो अपना मुंह नहीं खोल पाएगी. इसलिए वो हर दिन कैमरे के सामने आकर मेरे बारे में बोलती रहती है कि मैं बुरा हूं.”
आदिल ने आगे कहा ‘जिस तरह से राखी ने फ्रिज वाली बात कही मैं ये कह सकता हूं कि मैं सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना चाहता. मेरे जैसा संवेदनशील लड़का जो हमेशा उसके साथ खड़ा रहा, जिसने उसे बेहतर लाइफस्टाइल दी और उसके बारे में कहा गया कि वो एक रुपये लेकर भी मुंबई नहीं आया था. तुम्हें सलाम है. तुम्हारा ये प्लान अच्छा था लेकिन बेहतर नहीं.’राखी ने अपने बयां में यह बात कही थी की वे नहीं चाहतीं कि मीडिया आदिल की कवरेज करे और उनपर ध्यान दे.जिसका जवाब देते हुआ आदिल ने कहा राखी ने मीडिया से बोला कि वो मेरी कवरेज ना करें. ऐसा राखी ने क्यों कहा? क्योंकि वो मुझसे डरती है. उसे पता है कि अगर मैं मीडिया के सामने आऊंगा तो सच सामने आ जाएगा.’
आदिल ने आगे लिखा- ‘वह मैं ही था।मेरे जैसा एक समझदार इंसान उसके साथ हमेशा खड़ा रहा है, जिसने उसे एक अच्छा लाइफस्टाइल दिया। कहना सब कुछ आसान है कि मैं एक रुपये लेकर मुंबई आया था। बहुत खूब, तुमने अपने प्लान को अच्छे से एग्जीक्यूट किया। लेकिन स्मार्ट तरीके से नहीं। मैं हीरो भी बनना जानती हूं और जीरो भी। मीडिया मैं आपके पैर पकड़ रही हूं। मीडिया आप आदिल के पास मत जाना, क्यों? इसलिए क्योंकि वो फैक्ट के साथ सामने आएगा या आपको किस बात का डर है?’बता दें कि बीते दिनों राखी ने मीडिया से बातचीत में अपने पति आदिल पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही, कहा था कि जब वह मराठी बिग बॉस में थीं, तभी से आदिल का किसी लड़की से अफेयर चल रहा है। राखी ने यह भी दावा किया कि अगर वह लड़की का नाम या उसका फोटो दुनिया को दिखाएंगी तो आदिल उन्हें तलाक दे देंगे।