ODI में नंबर-1 गेंदबाज बनते ही सिराज ने किया को पिता याद, ‘मैं अब्बा का सपना पूरा कर रहा हूं..’

आपको बता दे की आईसीसी ने हाल ही में साल 2022 की ODI रैंकिंग जारी की है जिसमे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम सबसे ऊपर है मोहम्मद सिराज से पहले पांच अन्य भारतीय गेंदबाज भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. इन पांच गेंदबाजों में तीन पेसर और दो स्पिनर हैं सिराज साल 2023 में अब तक वह 5 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ नंबर-1 पर अपनी जगह बनाई. है।

गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने यहाँ तक आने के लिए बहुत ही मेहनत की है और उनके लिए एक बहुत ही ख़ुशी का दिन भी है सिराज की टी20 मे इकॉनमी 9.18 की रही है तो वहीं वनडे में इन्होंने 2019 मे डेब्यू किया और साल 2020 मे टेस्ट मे डेब्यू किया उन्होंने अपने टेस्ट मैच में ही सबको हैरान कर दिया था हालाँकि मोहम्मद सिराज का यह सफर बिलकुल भी आसान नहीं था उन्होंने ने अपनी ज़िन्दगी में कई मुश्किओ का सामना किया है।

सिराज का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे सिराज टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली को श्रेय देते हुए नजर आ रहे हैं.उन्होंने कहा “जो मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट करते थे वह (अब्बू) थे और उनका जाना मेरे लिए सबसे बड़ा नुकसान है। उनकी ख्वाहिश थी कि मैं इंडिया के लिए खेलूं और देश का नाम रौशन करूं। मेरे दिमाग में बस यहीं है कि मैं उनका सपना पूरा कर सकूं। इस कंडीशन में जो मुझे टीम सदस्यो ने सपोर्ट किया। उससे देखकर अच्छा लगा. उन्होंने किसी चीज की तकलीफ नहीं होने दी। अम्मी ने कहा कि तू उधर ही रह और अपने पिता का सपना पूरा करता रह।”वीडियो में सिराज को अपनी सफलता का श्रेय पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को दे रहे होते है।