बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जिन्होंने बॉलीवुड की कई मशहूर और सुपरहिट फिल्मो में काम किया है बता दे की ऋतिक रोशन अब अपनी फिल्मो से ज़्यदा अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है वो इन दिनों सबा आजाद को डेट कर रहे है यह बात उन्होंने पहले तो सबको नहीं बताई थी मगर अब उनको रिलेशनशिप पूरी दुनिया में सामने है सबको उनके रिश्ते के बारें में मालूम है ऋतिक अब सबा को हर वक़्त अपने साथ में ही रखते है दोनों अक्सर विक्शंस पर भी जाते रहते है।
आपको बता दे की अब तो एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को अपने परिवार के साथ में भी रखने लग गए है हाल ही में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ पिंकी रोशन के जन्मदिन में शामिल हुए है. ऋतिक और सबा पब्लिक में भी एक दूसरे का हाथ पकड़े हुआ नजर आते है और ऐसा भी कहा गया था की दोनों शादी भी करने वाले है मगर अब सबको यह जानना है की आखिर इन दोनों की लवस्टोरी क्या है दोनों की पहली मुलकात कहा पर हुई तो आपको बता दे की दोनों की मुलकात ट्विटर पर हुई थी.।
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की सबा ने ऋतिक को मैसेज किया था. जिसके बाद में दोनों की दोस्ती ट्विटर पर ही हो जाती है और . 20 फरवरी 2021 को डेट कर देने शुरू कर देते है सबा आजाद और ऋतिक रोशन कई बार साथ डिनर कर चुके हैं और अब तो दोनों सोशल मीडिया पर पर एक दूसरे को प्यार करते नजर आते है एक दूसरी की तस्वीरें अक्सर इंस्टग्राम पर शेयर करते रहते है 22 जनवरी को ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन का जन्मदिन है. जन्मदिन के स्पेशल केक कटिंग गैदरिंग में भी सबा आजाद शामिल हुई हैं जहा पूरी फॅमिली के साथ में सबा बहुत ही ज़्यदा खुश भी नजर आ रही थी।