बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जो की इन दिनों अपनी फिल्मो से ज़्यदा निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है बता दे की एक बार फिर से ऋतिक रोशन को उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ स्पोर्ट किया गया है हाल ही में दोनों को मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया है जहा की उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस वीडियो की वजह से अब फैंस एक्टर को बहुत ट्रोल कर रहे है आइये जानते है की आखिर ऐसा क्या हुआ है है जिसकी वजह से उनको ट्रोल किया जा रहे है।
दरसल ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ में डिनर पर गए थे वीडियो में डिनर करने के बाद ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिख गया था इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऋतिक अपने फैंस को धक्का दे रहे है वो फैंस को इस वजह से धक्का दे रहे होते है क्यों की उनकी गर्लफ्रेंड आराम से गाड़ी में बैठ सकें और उन्हें परेशानी ना हो। सबा के बैठ जाने के बाद ऋतिक खुद भी कार में बैठ जाते है।
View this post on Instagram
अब एक्टर की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है एक्टर का ये बर्ताव फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा ‘शेम ऋतिक! आप विनम्रता से मना कर सकते थे… इस तरह से लोगों को धक्का मत दो… यूं ही नहीं साउथ स्टार्स के पीछे अब लोग ज्यादा क्रेजी हो रहे हैं.. उनसे सीखो।’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘फालतू बॉलीवुड लोगों का फालतू एटिट्यूड। नेपोटिज्म प्रोडक्ट्स।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर की शूटिंग में बिजी हैं।